सारा तेंदुलकर की टीम को फाइनल में मिली हार, सचिन की लाडली ने कुछ इस तरह बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

सारा तेंदुलकर ने पोस्ट शेयर कर बढ़ाया टीम का हौसला (photo credit: instagram/saratendulkar)
सारा तेंदुलकर ने पोस्ट शेयर कर बढ़ाया टीम का हौसला (photo credit: instagram/saratendulkar)

Sara Tendulkar Cricket Team lost final: दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता की तरह क्रिकेट में अपना भविष्य बना रहे हैं। अलग फील्ड से होने के बाद भी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने भी क्रिकेट में अपनी दमदार एंट्री की है। सारा तेंदुलकर क्रिकेट के मैदान पर खेलने तो नहीं उतरी लेकिन उन्होंने अपनी टीम मैदान पर उतारी है। सारा तेंदुलकर की खरीदी हुई टीम को ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। टीम के डेब्यू पर सारा तेंदुलकर बेहद खुश थीं लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Ad

सारा तेंदुलकर ने पोस्ट शेयर कर खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

सारा तेंदुलकर की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। मगर फाइनल में टीम को चेन्नई की टीम से हार का सामना करना पड़ा। उनकी टीम उपविजेता रही, उनकी टीम भले ही फाइनल ने जगह ना बना पाईं हो लेकिन उपविजेता होने के चलते उनकी टीम को ट्रॉफी के साथ अन्य इनाम भी मिले। हार के बावजूद सारा ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की।

Ad

सारा तेंदुलकर ने अपनी टीम को प्रोत्साहित करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है, सारा तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर चार तस्वीरें शेयर की हैं, पहली तस्वीर में सारा तेंदुलकर अपनी टीम के साथ नजर आ रही हैं, जिसमें वह अपनी टीम के साथ ट्रॉफी पकड़े हुए नजर आ रही हैं, उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन पर लिखा “एक टीम मालिक के तौर पर मेरा पहला अवसर और क्या शानदार सफर रहा। शुरुआती झटकों के बाद फाइनल तक पहुंचना, इस टीम ने दिखाया कि जुझारूपन क्या होता है।”

शुभमन गिल के बाद सिंद्धात चतुर्वेदी के साथ जुड़ा सारा तेंदुलकर का नाम

सारा तेंदुलकर मॉडलिंग के अलावा, अपने पिता के फाउंडेशन की डॉयरेक्टर भी हैं, वहीं सारा तेंदुलकर अब क्रिकेट के क्षेत्र में भी अपना करियर बना रही हैं। पिछले कुछ समय से सारा तेंदुलकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। गौरतलब है कि सारा तेंदुलकर का नाम पिछले दो-तीन सालों से भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जा रहा है, हाल ही में शुभमन गिल ने क्लियर किया था कि वह किसी को भी डेट नहीं कर रहे हैं, इस बयान के बाद से सारा तेंदुलकर का नाम एक्टर सिंद्धात चतुर्वेदी के साथ जोड़ा जा रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications