Sara Tendulkar Australia trip video: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर आज खुद एक स्टार बन चुकी हैं। सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हर एक एक्टिविटी को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। फैंस भी उनकी हर पोस्ट पर खूब दिलचस्पी दिखाते हैं। सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग की बात करें तो सारा काफी आगे हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर 7.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
सारा तेंदुलकर को घूमने-फिरने का काफी शौक है। मौका मिलते ही सारा किसी ना किसी ट्रिप पर निकल जाती हैं। फिलहाल सारा ऑस्ट्रेलिया में हैं और वहां के अपडेट डेली सोशल मीडिया पर देती रहती हैं। सारा को इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन की बेटी के साथ भी देखा गया था।
ऑस्ट्रेलिया ट्रिप पर नई-नई एक्टिविटी करती नजर आईं सारा तेंदुलकर
सारा तेंदुलकर के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो नजर आ रहा है, जो बॉम्बे टाइम्स ने उनके साथ शेयर किया है। शेयर किए गए वीडियो में सारा तेंदुलकर की ऑस्ट्रेलिया ट्रिप को दिखाया गया है। वीडियो में सारा तेंदुलकर अलग-अलग एक्टिविटी करती नजर आ रही हैं। कभी वो हवा से बातें कर रही हैं तो कभी वह क्रिकेट खेल रही हैं। ट्रिप के दौरान सारा तेंदुलकर ने वॉटर राइडिंग भी की। फैंस उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। सारा ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के समुद्री बीच पर मौज मस्ती की अपनी तस्वीरें शेयर की थीं।
सारा अक्सर ऑस्ट्रेलिया जाती हैं। ऐसा लगता है जैसे ऑस्ट्रेलिया उनके फेवरेट देश में से एक है। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया की ट्रिप की थी।
फैशन में बॉलीवुड एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं सारा तेंदुलकर
सारा तेंदुलकर का फैशन स्टाइल गजब का है और जिस पर सब फिदा हैं। भारतीय परिधान में भी सारा किसी राजकुमारी से कम नहीं लगती, वैसे तो उन पर तरह की ड्रेस बेहद अच्छी लगती हैं लेकिन भारतीय परिधान (लहंगा, साड़ी, सूट) में उनकी खूबसूरती देखते बनती है। सारा तेंदुलकर की फैशन की समझ के आजकल सभी कायल हैं।