Fan Fitness Advice Sachin Tendulkar Daughter: भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सारा तेंदुलकर जितना लाइमलाइट में रहना पसंद करती हैं, उतना ही अर्जुन तेंदुलकर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। फैंस भी उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाते रहते हैं। सारा तेंदुलकर के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर करीब 7.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
दिन पर दिन सारा तेंदुलकर की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही हैं। पिछले दो तीन सालों में सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। इसी बीच सारा तेंदुलकर ने का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे देख एक फैन ने उन्हें फिटनेस से जुड़ी सलाह दी है।
सारा तेंदुलकर को फैन ने दी फिटनेस से जुड़ी सलाह
गुरुवार शाम सारा तेंदुलकर के साथ Vogue India ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं, वहीं इसी बीच एक फैन ने सारा तेंदुलकर को फिटनेस से जुड़ी अहम सलाह दी है।
फैन ने सारा तेंदुलकर के वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि सारा वैसे तो आप बहुत खूबसूरत हो आपकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं है। पर आप थोड़ी सी मोटी हो गई हो, अपनी फिटनेस पर ध्यान दो पतली हो जाओगी तो और ज्यादा खूबसूरत लगोगी। हालांकि शायद ही कभी ऐसा हो जब कोई उन्हें फिटनेस से जुड़ी सलाह दे वरना फैंस उनकी फिजिक की हमेशा ही तारीफ करते हैं।

सारा तेंदुलकर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर वह अक्सर ट्रैवल करते, समाज सेवा करते और मॉडलिंग में हिस्सा लेते नजर आती हैं लेकिन इसके साथ ही वह पढ़ाई में भी हमेशा आगे रही हैं। सारा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने लंदन से पढ़ाई की है। सारा पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बेहद रुचि रखती हैं। कुछ समय पहले सारा को सचिन के फाउंडेशन का डायरेक्टर भी बनाया गया है।