Fan Troll Arjun Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वह जहां भी जाती हैं पूरी महफिल लूट लेती हैं। पैपराजी भी सारा तेंदुलकर को अपने कैमरे में कैद करने में लगे रहते हैं। इसी बीच सारा तेंदुलकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सारा तेंदुलकर ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। सारा तेंदुलकर इस आउटफिट में बेहद कूल और स्टाइलिश लग रही हैं। फैंस भी सारा तेंदुलकर के इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहींं इस वीडियो पर अर्जुन तेंदुलकर से जुड़ा खास कमेंट देखने को मिला। फैन ने कमेंट कर अर्जुन तेंदुलकर का जिक्र करते हुए सारा तेंदुलकर को किया ट्रोल।
फैन ने कमेंट कर अर्जुन तेंदुलकर के मजे लेते हुए किया ट्रोल
सारा तेंदुलकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो में सारा तेंदुलकर एयरपोर्ट पर पैपराजी को पोज देती हुईं नजर आ रही हैं। फैंस भी सारा तेंदुलकर के वीडियो पर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
इसी बीच एक फैन ने सारा तेंदुलकर को ट्रोल करते हुए कमेंट कर लिखा कि सारा तेंदुलकर कुछ नहीं करती हैं फिर भी एयरपोर्ट पर सब सारा सारा करते हैं और अर्जुन बेचारा कुछ भी करे ट्रोल हो जाता है।

इस सीजन अभी तक अर्जुन तेंदुलकर को नहीं मिला मौका
गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर साल 2021 से मुंबई की टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, उस सीजन में चोट के कारण वह खेल नहीं सके थे। इसके बाद साल 2022 के सीजन में भी उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था। फिर 2023 में उन्हें डेब्यू का मौका मिला और कुछ मैच उन्होंने खेले लेकिन 2024 में उन्हें सिर्फ एक मैच में मौका मिला।
इस बार मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपए की बेस प्राइस पर खरीदा था, लेकिन अब तक अर्जुन को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली है। ना खेल पाने की वजह से फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। अर्जुन तेंदुलकर को लाइमलाइट से दूर रहना पसंद हैं, लेकिन इन सबके बावजूद अर्जुन तेंदुलकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं।