Fan angry on Sara Tendulkar: सारा तेंदुलकर को आज के समय में कौन नहीं जानता होगा। क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के घर जन्मी सारा तेंदुलकर ने आज देश से लेकर विदेश में भी अपनी खास जगह बना ली है। सारा मॉडलिंग की दुनिया में अपना भविष्य बना रही हैं। मात्र 27 साल की उम्र में सारा सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपने ग्लैमर का जलवा बिखेर चुकी हैं। सारा तेंदुलकर अपनी खूबसूरती और सादगी से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। फैंस भी उन्हें देखना काफी पसंद करते हैं।
सारा जैसे ही कोई पोस्ट शेयर करती हैं वह मिनटों में वायरल हो जाती है। वहीं सारा तेंदुलकर कई बार ट्रोलिंग का भी शिकार हो चुकी हैं। हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि सोशल मीडिया का एक वर्ग ऐसा भी है जो उन्हें बेहद पसंद करता है। इस बीच सारा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन भड़क गया।
सारा तेंदुलकर की पोस्ट पर भड़का फैन
दरअसल सारा तेंदुलकर अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ट्रिप पर हैं, जहां उन्होंने साइकिल एक्टिविटी की थी, जिसका वीडियो अब सारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वहीं उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में अपनी इस एक्टिविटी के एक्सपीरियंस को भी बताया है। फैंस उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। कोई सारा की फीजिक की तारीफ कर रहा है तो कोई सारा की सुंदरता की तारीफ कर रहा है।
इसी बीच उनके इस पोस्ट पर एक खास कमेंट देखने को मिला। एक फैन को सारा के वीडियो को देख गुस्सा आ गया। फैन ने सारा की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि क्या तुम लोगों को हिन्दी गाने नहीं मिलते हैं हिंदुस्तान के होकर हिन्दी गानों को प्रमोट नहीं करते हो।