Fan angry on Sara Tendulkar: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया की मशहूर पर्सनालिटी में से एक हैं। सोशल मीडिया पर सारा के लाखों फैंस हैं जो उन्हें देखने के लिए बेताब रहते हैं। इसी कड़ी में सारा तेंदुलकर ने सोमवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें कुछ तस्वीरें हैं। सारा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, वो अभी की नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया ट्रिप के वक्त की हैं। सारा ने साल 2024 का अंत ऑस्ट्रेलिया में अपना वेकेशन एंजॉय करते हुए किया था और उन्होंने वहां कई नई गतिविधियों में भाग भी लिया था।
ऑस्ट्रेलिया ट्रिप के दौरान सारा तेंदुलकर ने एक दोस्त भी बना लिया था। कुछ तस्वीरों के जरिए वह अपने नए दोस्त से सभी का परिचय करवा रही हैं। आपको बता दें कि सारा का यह नया दोस्त कोई इंसान नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया का सबसे मशहूर जीव कंगारू है। सारा तेंदुलकर ने अपने नए दोस्त के साथ कई तस्वीरें भी क्लिक करवाई हैं। लेकिन इस पोस्ट की वजह से एक फैन को सारा तेंदुलकर को कमेंट कर खरी- खोटी सुनाई है, जानें क्या है पूरा मामला।
फैन ने सारा तेंदुलकर को सुनाई खरी खोटी
सारा तेंदुलकर की नई तस्वीरों की बात करें तो उन्होंने इस तस्वीर में व्हाइट टॉप और ब्राउन कलर की स्कर्ट पहनी हुई है, साथ ही अपने लुक को कंपलीट करते हुए सिर पर हैट लगाई है। इस ड्रेस में सारा किसी विदेशी हीरोइन से कम नहीं लग रही हैं। फैंस उनके लुक्स और ड्रेस की खूब तारीफ कर रहे हैं।
वहीं एक फैन को सारा का यह लुक पसंद नहीं आया और उनके ड्रेसिंग स्टाइल पर निशाना साधा। फैन ने कमेंट कर लिखा कि बहन सारा तेंदुलकर अपने देश की संस्कृति और पिता श्री सचिन तेंदुलकर की इज्जत किया करो, पूरे कपड़े पहनकर घूमा करो।
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब सारा तेंदुलकर को उनके ड्रेस की वजह से कुछ कहा गया हो, सारा अपनी ड्रेस की वजह से पहले भी कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। फैंस का मानना है, सारा तेंदुलकर, दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बेटी हैं और उन पर इस तरह के कपड़े शोभा नहीं देते हैं।