Sara Tendulkar Couple Picture Instagram Story: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर खुद को सुर्खियों से दूर नहीं रख पाती हैं। सारा जहां भी जाती हैं, पूरी लाइमलाइट लूट लेती हैं। इसी तरह, सोशल मीडिया पर वह जो भी शेयर करती हैं, वह मिनटों में वायरल हो जाता है। सारा तेंदुलकर के फैंस उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। सारा भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और अपनी हर एक्टिविटी, खास चीजें और अपने विचारों को फैंस के बीच बखूबी शेयर करती हैं। हालांकि सारा को कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होना पड़ा है, लेकिन ट्रोलिंग के बावजूद फैंस उनकी पोस्ट पर खूब प्यार लुटाते हैं।
इसी कड़ी में, सारा तेंदुलकर ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की स्टोरी पर एक कपल पिक्चर शेयर कर "लव यू" लिखा है। आप भी सोच रहे होंगे कि सारा ने ऐसा क्यों और किसके लिए लिखा है। चलिए आपको पूरी खबर बताते हैं।
सारा तेंदुलकर ने किसे कहा लव यू
सारा तेंदुलकर ने शुक्रवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी पर सारा तेंदुलकर ने कपल की चार तस्वीरों को जोड़कर कोलाज बनाया है। उन्होंने इस स्टोरी पर लव लव लव यू दोनों को, लिखा है। आपको बता दें कि यह कपल पिक्चर सारा तेंदुलकर की दोस्त और उनके मंगेतर की है। सारा तेंदुलकर और उनकी दोस्त अलाइशा अक्सर वेकेशन पर साथ नजर आती हैं। सारा तेंदुलकर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी अपने दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

सारा तेंदुलकर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो यह खुलकर सामने नहीं आया है कि वह किसे डेट कर रही हैं। हालांकि, सारा तेंदुलकर का नाम कई बार शुभमन गिल के साथ जुड़ चुका है। खबरें हैं कि दोनों एक-दूसरे को सीक्रेटली डेट कर रहे हैं। दोनों के अफेयर की खबरें पिछले कई सालों से आ रही हैं, लेकिन शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर में से किसी ने भी इन खबरों के बारे में कुछ नहीं कहा है। यहां तक कि दोनों एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो भी नहीं करते हैं।