Fan Taunt Sara Tendulkar New video: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर दिन पर दिन अपने करियर में ग्रोथ करती जा रही हैं। करियर के साथ-साथ सारा सोशल मीडिया स्टार भी बन चुकी हैं। सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करती हैं, वह मिनटों में वायरल हो जाता है, फैंस भी उन्हें खूब स्टॉक करते हैं। सारा के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 7.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। पिछले कुछ समय से उनके फॉलोअर्स काफी तेजी से बढ़े हैं।
सारा तेंदुलकर की फैन फॉलोइंग से साफ जाहिर होता है कि फैंस उनसे कितना लगाव रखते हैं। हालांकि कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ सारा की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला। शुक्रवार दोपहर सारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख एक फैन ने ट्रोल करते हुए उनसे खास सवाल किया है।
सारा तेंदुलकर हिंदी ना बोलने की वजह किया गया ट्रोल
शुक्रवार दोपहर सारा तेंदुलकर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पीले रंग के गाउन में बला की खूबसूरत लग रही हैं। हमेशा की तरह फैंस उनकी खूबसूरती की खूब तारीफ कर रहे हैं। कोई उनकी ड्रेस की तारीफ कर रहा है तो कोई उनकी हेयर स्टाइल की तारीफ कर रहा है। इसी बीच एक फैन ने सारा तेंदुलकर के वीडियो पर तंज करते हुए लिखा कि आपको हिंदी नहीं आती है क्या दीदी। दरअसल सारा तेंदुलकर इस वीडियो में अंग्रेजी में बात करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में क्या, हमेशा ही उनको अंग्रेजी में बोलते हुए देखा जाता है। जिसकी वजह से फैंस उनसे पहले भी कह चुके हैं कि हिंदी हमारी मातृभाषा है, आप उसमें बात क्यों नहीं करती हो।

गौरतलब है कि सारा तेंदुलकर ने 27 साल की उम्र में तमाम उपलब्धियां अपने नाम कर ली हैं। हाल ही में सारा जीईपीएल की मुंबई फ्रेंचाइजी खरीदी है। जीईपीएल एक ई-क्रिकेट और मनोरंजन लीग है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने सारा तेंदुलकर को अपने फाउंडेशन का डायरेक्टर भी नियुक्त किया।