हाल ही में चयनकर्ताओं ने भारत के प्रमुख खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे और टी20 दोनों प्रारूपों का कप्तान नियुक्त कर दिया है। कुछ दिग्गजों ने इस फैसले से सहमति जताई, वहीं कुछ ने आलोचना की। हालांकि इस फैसले को लेकर पूर्व भारतीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह संतुष्ट दिखे और उन्होंने रोहित को कप्तान बनाए जाने के फैसले को सही बताया। रोहित शर्मा को टेस्ट प्रारूप में भी अजिंक्य रहाणे की जगह उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
एएनआई से बात करते हुए सरनदीप सिंह ने कहा,
वनडे और टी20 कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का चयन बिल्कुल सही है क्योंकि व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि सफेद गेंद वाले क्रिकेट में एक ही कप्तान होना चाहिए। आपके पास रोहित शर्मा के रूप में एक टी20 कप्तान और वनडे के लिए विराट कप्तान हैं तो यह भ्रमित करने वाला और खिलाड़ियों के लिए एडजस्ट करना मुश्किल होगा।
रोहित एक अच्छे कप्तान हैं क्योंकि उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में उन्होंने भारत का नेतृत्व किया और अच्छा प्रदर्शन किया। वह बहुत शांत और भावनाओं को नियंत्रित करने वाले व्यक्ति हैं।
दक्षिण अफ्रीका के दौरे से बाहर हुए रोहित शर्मा
दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए और इसकी वजह से उन्हें इस दौरे से बाहर होना पड़ा है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रियंक पांचाल को उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी।
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी लेकिन अभी केवल टेस्ट सीरीज के लिए टीम रवाना होगी। इस सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होगी, जिसके लिए भारतीय टीम 16 दिसंबर को रवाना होगी।