मुंबई (Mumbai Cricket team) के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को रांची में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके कारण वो विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में सर्विसेज (Services cricket team) के खिलाफ मैच नहीं खेल सके। मुंबई को सर्विसेज से इस मुकाबले में शिकस्त मिली।
सरफराज खान के पिता नौशाद खान ने खुलासा किया कि मुंबई के बल्लेबाज के किडनी में पत्थर का उपचार किया जा रहा है। सरफराज खान लंबे समय से इस दर्द से जूझ रहे हैं।
नौशाद खान ने कहा, 'यह छोटा, लेकिन काफी दर्दनाक किडनी स्टोन है। पिछले कुछ समय से वो इससे जूझ रहा है। इसके कारण सरफराज खान को काफी दर्द होता है और इसलिए उसे अस्पताल ले जाया गया। वो अब ठीक है।'
सरफराज खान रांची में मेटालर्जिकल एंड इंजीनियरिंग कंसलटेंट लिमिटेड सेल स्टेडियम में सर्विसेज के खिलाफ मैच में शिरकत नहीं कर सके। मुंबई की टीम इस मैच में 265 रन के लक्ष्य की रक्षा नहीं कर सकी और 8 विकेट से मैच गंवा बैठी।
मुंबई टीम के अधिकारी ने कहा कि सरफराज खान के महाराष्ट्र के खिलाफ आगामी मैच से पहले ठीक हो जाने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने बताया कि सतर्कता के तौर पर सरफराज खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
टीम के अधिकारी ने कहा, 'सरफराज खान के ठीक होने की उम्मीद है। अस्पताल में एक रात सतर्कता के तौर पर रोका गया था और हमें विश्वास है कि वो गुरुवार को महाराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे।'
याद दिला दें कि सरफराज खान इस सीजन रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने केवल 6 मैचों में 982 रन बनाए थे। मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में सरफराज खान के महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में लौटने की उम्मीद है। सरफराज के आगामी नवंबर-दिसंबर में बांग्लादेश दौरे के लिए भारत ए में चुने जाने की उम्मीद भी है।
सरफराज खान ने हाल ही में ईडन गार्डन्स पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ नाबाद 36 रन की मैच विजयी पारी खेली थी।
मुंबई की टीम इस समय केवल सरफराज खान की चोट से परेशान नहीं है। उसके दो स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उपलब्ध नहीं हैं। जहां श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर गए हैं। वहीं शिवम दुबे गेंदबाजी करते समय चोटिल हुए और विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर हो गए।