दिनेश कार्तिक ने इन दो खतरनाक बल्लेबाजों को भारतीय टीम में शामिल करने की मांग की, घरेलू क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार

Nitesh
सरफराज खान रणजी ट्रॉफी में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं
सरफराज खान रणजी ट्रॉफी में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे दो खिलाड़ियों को टीम इंडिया की टेस्ट टीम में जगह देने की मांग की है। कार्तिक ने कहा है कि सरफराज खान और बाबा इंद्रजीत को भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिलना चाहिए।

सरफराज खान की अगर बात करें तो पिछले दो रणजी सीजन से वो लगातार काफी रन बना रहे हैं। इस सीजन उन्होंने नौ पारियों में 122.75 की असाधारण औसत से 982 रन बनाये। इससे पहले उन्होंने 2019-20 रणजी सीजन में छह मैचों में 154.66 की औसत से 928 रन बनाये थे। सरफराज की सबसे बड़ी खासियत लम्बी पारी खेलने की क्षमता है, इस सीजन भी उनके ज्यादार शतक बड़े स्कोर में तब्दील हुए। सरफराज को अभी तक भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला है। उनके बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए कई फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स उन्हें इंडियन टीम में शामिल किए जाने का सुझाव दे रहे हैं। सरफराज हर मैच के साथ और बेहतर होते जा रहे हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो उसमें रजत पाटीदार और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला। ये प्लेयर अपना डेब्यू करेंगे। कार्तिक ने इनके सेलेक्शन पर खुशी जताई और साथ ही ये भी कहा कि अब सरफराज और बाबा इंद्रजीत को मौका देने का समय है।

सरफराज और इंद्रजीत बाबा को मिले टेस्ट टीम में मौका - दिनेश कार्तिक

उन्होंने ट्वीट करके कहा 'रजत पाटीदार को टीम में देखकर काफी अच्छा लग रहा है। वो टीम में जगह पाने के हकदार हैं। मुकेश कुमार को भी बधाई। अब सरफराज और इंद्रजीत बाबा को टेस्ट टीम में जगह मिलनी चाहिए। इस तरह के बेहतरीन परफॉर्मेंस को आप नजरंदाज नहीं कर सकते हैं। इन खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है।'

Quick Links