सरफराज खान ने IPL में खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा - "अगर कोई टीम मुझे..." 

India Net Session
सरफराज खान ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे

हाल ही में टेस्ट डेब्यू कर अच्छा प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) कुछ समय तक शायद एक्शन में ना नजर आएं, क्योंकि ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी IPL 2024 में व्यस्त रहेंगे लेकिन इस बल्लेबाज के पास कॉन्ट्रैक्ट नहीं है। सरफराज को दिसंबर, 2023 में ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था और फिर उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था। हालाँकि, इस बल्लेबाज को अभी भी किसी टीम के द्वारा चोटिल या नाम वापस लेने वाले खिलाड़ी की जगह रिप्लेसमेंट के रूप में मौका मिल सकता है।

मुंबई के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2015 में विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स के साथ की थी। उन्होंने शुरूआती समय में अपने धुआंधार खेल से चर्चा बटोरी थी लेकिन बाद में निरंतरता बरकरार नहीं रख पाए। इसके बाद, उनका आईपीएल करियर ज्यादा सफल नहीं रहा।

हालाँकि, सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी के लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत भारत ए टीम में जगह बनाई और फिर वहां अच्छा करते हुए, इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में भी जगह बनाने में कामयाब रहे। सरफराज ने अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जमाया। इसके बाद, सीरीज के अंतिम टेस्ट में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। सीरीज के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड के खिलाफ कुछ जबरदस्त शॉट खेले, जो काफी तेज गति से गेंदबाजी करने के लिए जाते हैं। ऐसे में सरफराज की बल्लेबाजी को जरूर कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने नोटिस किया होगा।

शुक्रवार को नई दिल्ली में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोलते हुए, सरफराज खान ने कहा कि उन्होंने मुंबई में ट्रेनिंग जारी रखी है ताकि जब भी कोई आईपीएल फ्रेंचाइजी उन्हें रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में चुने तो वह तैयार रहें। उन्होंने कहा,

आईपीएल के बड़े सीजन में खिलाड़ियों के चोटिल होने की संभावना होती है और आपके पास फोन आते हैं। लेकिन, मेरे हाथ में मेरी कड़ी मेहनत है। मैं कड़ी मेहनत करते रहना चाहता हूं। मैं अभी आईपीएल का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन अगर मुझे कॉल आता है, तो मुझे उसके लिए तैयार रहना होगा। मुझे घर पर अपना अभ्यास जारी रखना होगा और लाल गेंद से खेलने का अभ्यास भी जारी रखना होगा।

आपको बता दें कि आईपीएल में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज आरसीबी, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुका है। 50 मैचों के आईपीएल करियर में सरफराज ने अभी तक 585 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक जमाया। अब देखना होगा कि क्या भविष्य में कोई आईपीएल फ्रेंचाइजी लीग के 17वें सीजन के दौरान सरफराज खान को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में मौका देती है या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now