रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान की एक और शतकीय पारी, सिद्धू मूसेवाला के अंदाज में जश्न का वीडियो हुआ वायरल 

Neeraj
रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में सरफराज खान तीन शतक लगा चुके हैं
रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में सरफराज खान तीन शतक लगा चुके हैं

मुंबई के दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfraz Khan) वर्तमान समय में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) ग्रुप बी के मैच में मंगलवार को नई दिल्ली में मुंबई की तरफ से दिल्ली के खिलाफ शतक जमाया। शतक पूरा करने के बाद सरफराज ने फेमस पंजाबी दिवगंत गायक सिद्धू मूसेवाला के अंदाज़ में जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए सरफराज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 155 गेंदों में 125 रन बनाये। उनकी इस पारी में 16 चौके और चार छक्के शामिल थे। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अपना तीसरा शतक ठोकने के बाद सरफराज ने अपने ग्लव्स को उतारकर जाँघ पर हाथ मारते हुए अपनी उंगली ऊपर की और सिद्धू मूसेवाला के अंदाज़ में सेलिब्रेट किया।

मुंबई के कोच अमोल मजूमदार ने भी सरफराज के इस उम्दा शतक की तारीफ अपने खास अंदाज़ में की। उन्होंने अपनी हैट को तीन बार उतारकर इस बल्लेबाज की सरहाना की। मजूमदार का यह स्वीट जेस्चर फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

बीसीसीआई ने इस पूरे वाकये का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

शतक और गिनती जारी है। सरफराज खान की एक और प्रभावशाली पारी।

गौरतलब है कि 25 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज की शतकीय पारी की बदौलत मुंबई ने अपनी पहली पारी में 293 रन बनाये। सरफराज के अलावा टीम का दूसरा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बना पाने में सफल नहीं हो पाया।

सरफराज खान के फर्स्ट क्लास करियर के आंकड़ें

गौरतलब है कि सरफराज खान का अभी अंतरराष्ट्रीय डेब्यू होना बाकी है। 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में अब तक 36 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 80.47 की शानदार औसत से 3380 रन बनाये हैं। इसमें 12 शतक और नौ अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

Quick Links