मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाना जारी है। सरफराज ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड के खिलाफ पहली पारी में 153 रन बनाए थे। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक सरफराज 69 रन बनाकर नाबाद थे। उन्होंने शतकीय पारी खेलने के बाद मीडिया के सामने खुलासा किया है कि पहले दिन के खेल के बाद उन्हें पूरी रात नींद नहीं आई थी और उनके दिमाग में शतक लगाने का ख्याल घूम रहा था। सरफराज ने कहा,
मैं शतक लगाना चाहता था। मैं इसे आसानी से जाने नहीं देना चाहता था। पूरी रात मैं सो नहीं सका था। पूरी रात मेरे दिमाग में शतक लगाने का ख्याल आ रहा था।
24 साल के सरफराज ने रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सीजन में अदभुत प्रदर्शन किया है और फिलहाल इस सीजन के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सरफराज के बल्ले से इस सीजन केवल पांच पारियों में ही 704 रन निकले हैं। इस सीजन उन्होंने तीन शतक लगाए हैं जिसमें हर पारी में उन्होंने 150 से अधिक रन बनाए हैं। इन तीन पारियों में एक 275 रनों की विशाल पारी भी शामिल है।
मुंबई ने बनाया सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड
मुंबई ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड को 725 रनों से हराया है जो फर्स्ट-क्लास मुकाबले में किसी टीम की सबसे बड़ी जीत है। मुंबई ने 92 साल पहले न्यू साउथ वेल्श द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा है। ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टीम ने 685 रनों के अंतर से मैच जीता था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने अपनी पहली पारी 647/8 के स्कोर पर घोषित की थी।
इसके जवाब में उत्तराखंड की पहली पारी केवल 114 के स्कोर पर समाप्त हो गई थी। मुंबई ने दोबारा बल्लेबाजी करते हुए अपनी दूसरी पारी 261/3 के स्कोर पर घोषित की थी। इसके जवाब में उत्तराखंड की टीम केवल 69 के स्कोर पर ढेर हो गई थी।