सरफराज खान ने भारतीय टीम में चुने ना जाने पर दी बड़ी प्रतिक्रिया, दो मैसेज किए शेयर

सरफराज खान को लगातार नजरंदाज किया जा रहा है
सरफराज खान को लगातार नजरंदाज किया जा रहा है

युवा बल्लेबाज सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनको भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भी उनका नाम टीम में नहीं है और इससे वो काफी निराश हैं। सरफराज ने दो मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किए और चयनकर्ताओं पर निशाना साधा।

सरफराज खान 2021-22 के रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज थे, जहां मुंबई को फाइनल में मध्‍य प्रदेश से शिकस्‍त मिली थी। तब 6 मैचों में उन्‍होंने 122.75 की औसत से 982 रन बनाए थे। इस दौरान सरफराज ने चार शतक और दो अर्धशतक जमाए थे। इसके अलावा सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। हालांकि इसके बावजूद सरफराज को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है।

सरफराज खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना रिकॉर्ड

सरफराज खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो मैसेज शेयर किए। पहले मैसेज में उनके रणजी ट्रॉफी के रिकॉर्ड का जिक्र है जिसमें उन्होंने 30 पारियों में 110.73 की औसत से 2436 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे मैसेज में उनके रणजी ट्रॉफी के औसत का जिक्र है जो केवल डॉन ब्रेडमैन से ही पीछे है।

रफराज खान को टीम में नहीं चुने जाने को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी उनको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि सरफराज खान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक सरफराज को टीम में जगह नहीं मिलने से वो चिंतित हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सरफराज को मौका मिलना चाहिए था क्योंकि उनका औसत फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 80 का है। उनके अलावा केवल डॉन ब्रेडमैन का ही इतना औसत था।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को जगह दी गई है।

Quick Links