फिटनेस को लेकर सुनील गावस्कर के बयान पर सरफराज खान ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

2nd Four-Day Tour Match: South Africa A v India A - Day 3
2nd Four-Day Tour Match: South Africa A v India A - Day 3

पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भारतीय टीम में नहीं चुने जाने को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि सेलेक्टर्स को सरफराज के फिटनेस पर नहीं बल्कि उनके परफॉर्मेंस पर ध्यान देना चाहिए और उनका सेलेक्शन करना चाहिए। अब इसको लेकर सरफराज ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो खुद फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं और जितना हो सके अपने आपको फिट रखने की कोशिश करते हैं।

दरअसल सरफराज खान का जब भारतीय टीम में सेलेक्शन नहीं किया गया था तो सुनील गावस्कर ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था,

अगर आप केवल स्लिम लोगों को ढूंढ रहे हैं तो फिर फैशन शो में चले जाइए और किसी मॉडल को ले आइए और उनके हाथ में गेंद और बल्ला पकड़ा दीजिए। इस तरह से क्रिकेट नहीं चलता है। आपके पास हर बॉडी साइज वाले क्रिकेटर होते हैं। आप साइज नहीं बल्कि परफॉर्मेंस को देखिए। सरफराज शतक बनाने के बाद फील्ड से बाहर नहीं चले जाते हैं। वो दोबारा मैदान में आते हैं और इससे पता चलता है कि वो फिट हैं।

मैं अपनी तरफ से फिट रहने की पूरी कोशिश करता हूं - सरफराज खान

वहीं सरफराज खान ने अब सुनील गावस्कर के इस बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्पोर्ट्स यारी पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

मुझे कुछ दिन पहले ही इस बयान के बारे में पता चला। मैं रणजी ट्रॉफी खेलने में बिजी था और इसी वजह से मुझे पहले नहीं पता चल पाया था। मैं इतना कहूंगा कि फिटनेस जरूरी होती है और मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता हूं। जब हमारा आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच खत्म हुआ था मैं रात में 2 बजे घर पहुंचा था और सुबह 5 बजे दोबारा ग्राउंड में चला गया था। ग्राउंड में मेरी फिटनेस काफी शानदार है। हम जो हो सकता है वो अपनी तरफ से करते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता