भारतीय अंडर 19 टीम के सदस्य और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले सरफ़राज़ खान के लिए ये सीजन बहुत ही निराशाजनक रहा। हालाँकि फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने सरफ़राज़ खान को बैट और ग्लव्स तोहफे के तौर पर भेंट किया। कोहली का ये कदम एक युवा खिलाड़ी को प्रोत्सहान देने के काम आएगा क्योंकी सरफ़राज़ ने इस सीजन में गिनती के ही मैच खेले हैं। सरफ़राज़ ने इस बारे में कहा," ये बैट और ग्लव्स मेरे लक्ष्य हासिल करने में तीर-धनुष का काम करेगा। ये मेरे लिए काफी मायने रखता है।" सरफ़राज़ को कल हुए सिएट क्रिकेट अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंडर 19 क्रिकेटर का पुरस्कार दिया गया है। उन्हें ये अवॉर्ड ऋषभ पन्त और ईशान किशन के साथ मिला है। भारत के अंडर 19 क्रिकेट की हालिया सफलताओं में इन क्रिकेटरों का बहुत बड़ा योगदान है। सरफ़राज़ ने इस सीजन के पांच मैचों में बैंगलोर की टीम का प्रधिनिधित्व किया और इन मैचों में उन्हें काफी निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। उनकी फिटनेस को देखते हुए इसके बाद उन्हें ड्रॉ कर दिया गया और उनकी जगह सचिन बेबी को मौका मिला। हालाँकि सरफराज की धुआंधार पारी खेलने की क्षमता की फाइनल में आरसीबी को बहुत ज्यादा जरूरत थी और उस चीज़ की काफी कमी खली। इस साल के अंडर 19 विश्व कप में सरफ़राज़ 355 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। आईपीएल 2016 में वो कोई अर्धशतक नही लगा पाए लेकिन लीग स्टेज में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली गई उनकी तेज़ 35 रनों की पारी ने बैंगलोर को जीत दिलाया था। अपने फिटनेस को ध्यान में रखते हुए सरफ़राज़ ने कहा कि उन्होंने इस सीजन में पांच किलो वजन कम किया है और इसका फायदा उन्हें आगे मिलने की पूरी उम्मीद है।