युवा बल्लेबाज़ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने एक इंटरव्यू में साथी खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के खेल के बारे में बात की है। सरफराज ने बताया है कि वो किस तरह से जानते हैं कि पृथ्वी कब कैसे खेलेंगे। इस इंटरव्यू की एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल भी हो रही है।
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इस इंटरव्यू की एक क्लिप साझा की है। इसमें सरफराज कहते हुए दिख रहे हैं कि वो जानते हैं कि पृथ्वी किस गेंद पर कौनसा शॉट खेलेंगे और उनका गेम प्लान क्या होता है। उन्होंने कहा,
जब मैं रणजी ट्रॉफी में अंदर ड्रेसिंग रूम पर बैठता हूं और जब पृथ्वी बैटिंग करता है तो मैं बात करता हूं कि ये इधर से कट करके ऐसा खेलेगा, विकेट के उपर से मारेगा या स्टेप आउट होकर मार देगा। मतलब गेम पता है, गेम प्लान पता है उसका। साथ में खेलते आ रहे हैं तो हम दोनों को पता है।
इसके साथ ही सरफराज ने इस इंटरव्यू में बताया कि पृथ्वी के लिए खेल की क्या अहमियत है वो समझते हैं इसलिए वो चांस लेंगे या नहीं उन्हें पता है। इसके साथ ही उन्होंने दोनों के पसंदीदा शॉट के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा,
हम दोनों को एक दूसरे के लिए डरते हैं । जब पृथ्वी बैटिंग करता है तो लगना चाहिए कैसे भी करके ऊपर नीचे नहीं होना चाहिए। मुझे पता होता है ये बॉल कितनी महत्वपूर्ण है इसके लिए । कब चांस लेगा कब चांस नहीं लेगा। उसको भी पता है कि मैं कब चांस लूंगा। दोनों का फेवरेट शॉट है बैठक। पृथ्वी को स्पिनर को बैठक मैरना बहुत पसंद है। मुझे भी बहुत पसंद है क्योंकि हम दोनों ने ज्यादातर स्पिनिंग ट्रैक पर खेला है।
दिल्ली कैपिटल्स ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा,
"उसका गेम मेरे को पता है।” सरफराज खान ने बताया कि वो कैसे पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी को पूरी तरह से समझते हैं।
बता दें, क्रिकेटर सरफराज खान और पृथ्वी शॉ अच्छे दोस्त माने जाते हैं। दोनों ही खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं। ऐसे में दोनों एक-दूसरे के खेल से अच्छी तरह परिचित हैं। आईपीएल में भी दोनों खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं, दोनों अब समझने लगे हैं कि कौन किस तरह से खेलता है।