धाकड़ बल्लेबाज पहले मैच से बाहर, जबरदस्त टीम का हुआ ऐलान; श्रेयस अय्यर को मिली जगह

सरफराज खान नहीं खेलेंगे पहला मैच (Photo Credit - @CricCrazyJohns)
सरफराज खान नहीं खेलेंगे पहला मैच (Photo Credit - @CricCrazyJohns)

Sarfaraz Khan Ruled Out For First Ranji Trophy Match : मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान रणजी ट्रॉफी के पहले मैच से बाहर हो गए हैं। सरफराज खान का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने दलीप ट्रॉफी में जबरदस्त दोहरा शतक लगाया था। ऐसे में उनके ना होने से मुंबई टीम को तगड़ा झटका लगा है। मुंबई ने पहले दो मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम का कप्तान अजिंक्य रहाणे को बनाया गया है और श्रेयस अय्यर को भी जगह मिली है। रहाणे की कप्तानी में ही मुंबई ने हाल ही में ईरानी कप का टाइटल जीता था।

सरफराज खान ने हाल ही में मुंबई की तरफ से ईरानी कप में हिस्सा लिया था। अपनी टीम को 27 साल बाद टाइटल जिताने में उनका काफी अहम योगदान रहा था। सरफराज ने 222 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। इससे पता चलता है कि वो कितने बेहतरीन फॉर्म में हैं। हालांकि उन्हें पहले दो मैचों के लिए मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल नहीं किया गया है।

सरफराज खान नहीं खेलेंगे मुंबई के लिए पहला मैच

मुंबई को रणजी ट्रॉफी में अपना पहला मैच 11 अक्टूबर से बड़ौदा के खिलाफ खेलना है। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान सरफराज खान बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रहेंगे। इसके बाद शायद दूसरा मैच भी सरफराज मुंबई के लिए ना खेल पाएं। मुंबई को अपना दूसरा मुकाबला 18 अक्टूबर से महाराष्ट्र के खिलाफ खेलना है। उसी दौरान इंडिया-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। बेंगलुरू में दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। सरफराज खान को इंडियन टीम में मौका मिलने की पूरी संभावना है। ऐसे में वो रणजी ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले से भी बाहर हो सकते हैं।

मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम में ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने हाल ही में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ ईरानी कप का टाइटल अपने नाम किया था। आइए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं।

रणजी ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए मुंबई की टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तैमोर (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धतराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी , मोहम्मद जुनेद खान और रॉयस्टन डायस।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications