BCCI Awards में सरफराज खान का जलवा, डेब्यू मैच में दो फिफ्टी जड़ने का मिला बड़ा इनाम 

India  v England - 3rd Test Match: Day One - Source: Getty
India v England - 3rd Test Match: Day One - Source: Getty

BCCI Awards Winners: 2 फरवरी यानी आज मुंबई में बीसीसीआई के नमन अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ। इसमें भारतीय क्रिकेट से जुड़े तमाम सदस्यों और खिलाड़ियों ने शिरकत की। इस दौरान पिछले साल क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोड़ने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। वहीं, सचिन तेंदुलकर और रविचंद्रन अश्विन के हिस्से में भी खास अवॉर्ड आए। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सरफराज खान भी एक अहम अवॉर्ड जीतने में सफल रहे हैं, जो उन्हें इंटरनेशनल करियर के पहले मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए मिला है।

दरअसल, सरफराज खान बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू का अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे हैं। दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले काफी संघर्ष करना पड़ा था। आखिरकार उन्हें फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला मैच खेलने का मौका मिला था।

सरफराज ने इस मौके का पूरी तरह से फायदा उठाया और टेस्ट मैचों की दोनों पारियों में क्रमश: 62 और 68* रन स्कोर किए थे। सरफराज ने अपने इस प्रदर्शन से साबित कर दिया था कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने के लिए आए हैं। उन्होंने सीरीज में खेले 3 मैचों में 50 की औसत से 200 रन बनाए थे।

सरफराज खान को मिला बड़ा अवॉर्ड

सरफराज खान को बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू की ट्रॉफी बीसीसीआई के वाइस प्रेजिडेंट राजीव शुक्ला के हाथों मिली। इसी के साथ उन्हें दो लाख रूपये भी मिले हैं। इस सम्मान को पाने के बाद सरफराज के चेहरे की खुशी देखने लायक थी।

गौरतलब हो कि सरफराज खान ने अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक 6 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। सरफराज ने आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भी टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली थी, लेकिन उन्हें कोई भी मैच खेलने को नहीं मिला था। अब ये देखने वाली बात होगी कि सरफराज खान टीम इंडिया के लिए अगला मैच कब खेलते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications