IND vs BAN: सरफराज खान को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद नहीं है चयन की उम्मीद, बांग्लादेश सीरीज से पहले कही बड़ी बात

सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था (Photo Credit: BCCI)
सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था (Photo Credit: BCCI)

Sarfaraz Khan on selection for Bangladesh test series: घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को लंबे इंतजार के बाद, फरवरी-मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में डेब्यू का मौका मिला था। इस धाकड़ खिलाड़ी ने अपने डेब्यू को यादगार बनाते हुए शानदार अंदाज में अर्धशतक लगाकर वाहवाही बटोरी थी। उन्होंने अपनी पहली टेस्ट पारी में 62 और दूसरी में 68 रन नाबाद बनाए थे। इसके बाद, धर्मशाला टेस्ट में भी 56 रन की पारी खेली थी। हालांकि, इसके बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उनका चयन पक्का नहीं है।

Ad

सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शुरुआत में नहीं चुना गया था लेकिन बाद में केएल राहुल के चोटिल होकर बाहर होने की वजह से उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला। रणजी ट्रॉफी में लगातार रन बनाने के बावजूद, सरफराज को मौका नहीं मिल रहा था और इसकी काफी आलोचना भी हो रही थी लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका इंतजार खत्म हो गया। हालांकि, उस समय कई नियमित खिलाड़ी मौजूद नहीं थे लेकिन अब सभी उपलब्ध हैं। इसी वजह से बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितम्बर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सरफराज खान की जगह पक्की नहीं लग रही है।

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में मौका मिलने की संभावना पर सरफराज खान ने क्या कहा?

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए, सरफराज अहमद ने कहा:

"मैं बांग्लादेश सीरीज को नहीं देख रहा हूं। लेकिन मुझे प्रक्रिया का पालन करना होगा और तैयार रहना होगा। मुझे बिलकुल भी उम्मीद नहीं है लेकिन मौका मिलने पर मैं तैयार रहूंगा। मैं हमेशा से यही करता रहा हूं और मुझे इसे बदलने का कोई कारण नहीं दिखता।"

आपको बता दें कि सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से पेशेवर स्तर पर क्रिकेट नहीं खेली है। उन्हें टीम इंडिया के लिए सीमित ओवरों की सीरीज में मौका नहीं मिला और भारत का घरेलू क्रिकेट सीजन भी अभी नहीं शुरू हुआ। इसी वजह से सरफराज को लगभग पांच महीने तक वापसी का इंतजार करना पड़ा। मौजूदा समय में वह बुची बाबू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं और उन्हें मुंबई टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications