पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने कराची में खेले गए तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को हराकर 3 मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।इस जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने एक ऐसा काम किया जिससे उनकी चारों तरफ तारीफ हो रही है। सरफराज अहमद ने तीसरे टी20 मैच की अपनी पूरी फीस ग्राउंड स्टाफ को ईनाम के तौर पर दे दी। सरफराज ने पिच को अच्छी तरह से तैयार करने के लिए ग्राउंड स्टाफ को अपनी पूरी मैच फीस दे दी। वेस्टइंडीज की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी नहीं थे और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने घरेलू दर्शकों के सामने शानदार खेल दिखाया। पिच की वजह से मैच पर काफी प्रभाव पड़ता है लेकिन कराची के नेशनल स्टेडियम के गाउंड्समैन ने इतनी बढ़िया पिच तैयार की कि 3 मैच बिना किसी दिक्कत के खत्म हुए। शायद इसीलिए सरफराज अहमद को उनका काम काफी पसंद आया और यही वजह रही कि उन्होंने ऐसा कदम उठाया। गौरतलब है 9 साल बाद कराची में पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के बाद से ही वहां पर कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं हुआ था। वेस्टइंडीज के साथ कराची के नेशनल स्टेडियम में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। जिसे पाकिस्तानी टीम ने 3-0 से अपने नाम किया। हालांकि वेस्टइंडीज की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी नहीं थे जिसकी वजह से उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। मैच के तीनों दिन बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम पहुंचे और दोनों टीमों का पूरा समर्थन किया। सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने एक और टी20 सीरीज में जीत हासिल की है। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड को उन्हीं के घर में हराया था। टी20 में पाकिस्तान आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन टीम है। सरफराज अहमद के इस कदम से निश्चित ही लोगों का हौसला और बढ़ेगा।