एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ 8 विकेट से पहला मैच जीतकर बेहतरीन शुरुआत करने वाली पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने अगले मैच के लिए प्रतिक्रिया दी है। भारत के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले को जीतने के लिए उन्होंने खिलाड़ियों से श्रेष्ठ खेल दिखाने की बात कही। सभी क्षेत्रों में बेहतर खेल से भारत को हराने का बयान उन्होंने दिया। एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के खिलाफ मुकाबले को लेकर अहमद ने कहा कि हमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। आगे उन्होंने कहा कि हमे गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग सभी तीनों श्रेणियों में उम्दा खेल दिखाना होगा। यह मैच 19 सितम्बर को खेला जाना है, रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं। हांगकांग के खिलाफ मैच के बाद पाक कप्तान ने कहा कि नई गेंद से स्विंग नहीं मिल पा रही है, हम और अधिक अच्छा कर सकते थे। इस मामले पर अभ्यास सत्र के दौरान ध्यान देने की जरुरत है। बल्लेबाजी में 2 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त करने पर भी अहमद ने कहा कि हम 9 या 10 विकेट से जीत दर्ज कर सकते थे, 2 विकेट ज्यादा खो दिए। दुबई में खेले गए एशिया कप 2018 के ग्रुप ए के पहले मैच में पाकिस्तान ने हांगकांग को 8 विकेट से हराकर एकतरफा जीत हासिल की थी। हांगकांग की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 116 रन बनाकर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 24वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। उस्मान खान को 19 रन देकर तीन विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का इंतजार सभी को रहता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही है। दोनों टीमों के बीच अंतिम मैच पिछले साल इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान हुआ था। पाकिस्तान ने इसमें भारत को हराकर ख़िताब जीता था, देखना होगा कि इस बार क्या होता है।