क्रिकेट के मैदान पर कभी आक्रामत रवैया तो कभी प्यार से समझाने की प्रक्रिया चलती है। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद मैदान पर काफी आक्रामक रूप अपनाते हैं और खिलाड़ियों को नहीं बख्सते। उन्हें जब दिमाग शांत रखने की सलाह मिली तो उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली के रवैये से खुद की तुलना कर डाली। सरफराज अहमद ने कहा कि मुझे मेरे आक्रामक रुख को लेकर आ रही प्रतिक्रियाओं की चिंता नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि अगर विराट कोहली कुछ बोलते हैं तो लोग उनको पसंद करते हैं और मैंने कुछ कहा तो वह अभद्र हो गया। सरफराज अपने गेंदबाजों और फील्डरों पर कई बार चिल्लाते हुए देखे गए हैं। खबरें ऐसी भी आई थी कि पाक कप्तान और हसन अली के बीच न्यूजीलैंड दौरे के समय दूरियां बढ़ गई थी। हालाँकि बाद में दोनों ने मिलकर खुलासा करते हुए कहा कि वे दोस्त हैं इसलिए ऐसा हुआ था। इससे पता चलता है कि सरफराज को अपने व्यवहार के कारण नसीहत मिलना सही नजर आता है। गौरतलब है कि पिछले साल जून में भारत के खिलाफ पाक टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाबी पाई थी। सरफराज अहमद तब टीम के कप्तान थे। उसके बाद से ही उनके व्यवहार में काफी बदलाव देखने को मिला है। हाल ही में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने ही घर में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली है और उसमें भी जीत दर्ज की है।