पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में जीत हासिल करने के बाद अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं। पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज अहमद अब अलग वजह से चर्चा में हैं।दरअसल उन्होंने लौटने के बाद एक शो में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने अपनी पसंदीदा बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम बताया। जियो न्यूज को दिए इंटरव्यू में सरफराज से कई चटपटे सवाल किए गए और मजे की बात यह रही कि कप्तान ने भी इनके उतने ही मज़ेदार जवाब दिए। इस बातचीत के दौरान सरफराज ने अपनी मंशा भी बताई कि वह बॉलीवुड की किस फिल्म का रोल निभाना पसंद करेंगे। यह पूछने पर कि किस बॉलीवुड फिल्म का किरदार निभाना पसंद करेंगे तो सरफराज ने तुरंत कहा- दबंग का किरदार। बता दें कि दबंग फिल्म में सलमान खान ने अहम किरदार निभाया था, जो सरफराज को काफी पसंद आया। सरफराज ने कहा, 'अगर मुझे किसी फिल्म में काम करने का मौका मिला तो सलमान खान के दबंग फिल्म जैसा किरदार निभाना चाहूंगा।' इसके बाद उनसे पूछा गया कि पसंदीदा अभिनेत्री कौन है? पाक कप्तान ने बिना किसी झिझक के जवाब दिया - 'कैटरीना कैफ।' उन्होंने ये भी कहा कि वो उनके साथ काम करने की ख्वाहिश रखते हैं। इसके अलावा जब सरफराज से पूछा गया कि अगर उनके ऊपर बायोपिक बनती है तो वह किस एक्टर को उसमें काम करते देखना चाहेंगे? इसका जवाब देते हुए सरफराज ने कहा कि वह सलमान खान के बहुत बड़े फैन है और उन्हें ही अपनी बायोपिक में बतौर हीरो काम करते देखना पसंद करेंगे। सरफराज के मुताबिक जिन लोगों के ऊपर अभी तक बायोपिक बनी हैं, वह बहुत ही कामयाब लोग हैं। एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेटर ने अपने देश के लिए बहुत कुछ किया है।