सरफ़राज़ अहमद बनने वाले हैं पाकिस्तान के नए टेस्ट कप्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी विजेता कप्तान सरफराज़ अहमद को टेस्ट कप्तान बनाने की घोषणा कर सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ ही सरफराज़ सीमित ओवरों के खेल में पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तानों की सूची में अपना नाम लिखवा चुके हैं। पीसीबी के अधिकारी ने पीटीआई बताया " सरफ़राज़ का टेस्ट मैचों के कप्तान के रूप में नाम घोषित होना अब मात्र एक औपचारिकता ही है क्योंकि उनके नाम पर मुहर लग चुकी है। जैसे ही बोर्ड के अध्यक्ष वापस लौटते हैं, वो इस बात की घोषणा कर देंगे।" अप्रैल में मिस्बाह के वेस्टइंडीज सीरीज के बाद संन्यास लेने के बाद से टेस्ट कप्तान का पद खाली हो गया था। टेस्ट मैचों में 26 जीत के साथ मिस्बाह पाकिस्तान के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं। उनकी जगह लेना सरफराज़ के लिए आसान नहीं होगा। सरफराज़ द्वारा कप्तानी में लिए निर्भीक फैसलों की वजह से क्रिकेट के जानकारों ने उनकी जमकर तारीफ की थी। मुश्किल समय में सरफ़राज़ ने शांत रहकर अपने खिलाड़ियों पर विश्वास दिखाकर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला था। कोच मिकी आर्थर के साथ मिलकर वो अच्छा काम कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि पीसीबी के सदस्य आईसीसी की मीटिंग में भाग लेने के लिए लन्दन में ही रुक गये हैं। उनके आते ही सरफराज के नाम का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया जायेगा। पाकिस्तान को अपनी अगली टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ यूएई में खेलनी है। हाल ही में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाले सीरीज को रद्द कर दिया था, जिस वजह से सरफराज़ को अब टेस्ट कप्तानी करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। सरफ़राज़ ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 शतक की मदद से 2089 रन बनाये हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now