व्यंग्य: क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद जेम्स एंडरसन ये 5 काम कर सकते हैं

जेम्स एंडरसन ने हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस में विवादित बयान दिया था। जिसके बाद क्रिकेट की दुनिया सभी कोने से लोगों उनकी जमकर खिंचाई की। उनके विवादित बयान पर सबसे तगड़ा बयान पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल-हक ने दिया था। इंजमाम ने उन्हें ऐसा नान स्ट्राइकर बल्लेबाज़ बताया, जो एक रन लेने के चक्कर में आउट हो गया। लेकिन क्या आपको पता है कि एंडरसन का ये कमेंट उन्हें संन्यास लेने के बाद काफी मददगार साबित होने वाला है। इससे उन्हें कई मौके मिल सकते हैं। पारम्परिक भारतीय पेरेंट्स बनने में एक तरफ पूरी दुनिया विराट कोहली और आर आश्विन के प्रदर्शन की लगातार सराहना कर रही है। वहीं एंडरसन का मानना है कि विराट कोहली के खेल में सुधार 2014 के बाद से नहीं आया है। उनका कहना है कि आश्विन को खेलना कोई कठिन काम नहीं है। इन सब बातों से एंडरसन में भारतीय माता-पिता वाले संस्कार साफ़ नजर आ रहा है। क्योंकि भारत में लड़का कितना भी नम्बर क्यों न ले आये, लेकिन माँ-बाप को कम ही लगता है। ऐसे में एंडरसन देशी माँ-बाप में बिलकुल फिट बैठते हैं। इंग्लैंड का ये गेंदबाज़ आईआईटी और आईआईएम में पढ़ाई करने वाले अपने बेटे से भी खुश नहीं रह सकता। भारतीय सीरियल्स में डायलग राइटर बन सकते हैं जिस तरह से एंडरसन ने अपने विवादित बयान से चर्चा का विषय बन गये हैं, उसी तरह अगर वह भारतीय चैनलों पर सीरियल्स में डायलाग लिखेंगे तो वह भी काफी लोकप्रिय होंगे। भले ही वह विवादित ही क्यों न हों। क्योंकि सास-बहु धारावाहिकों में उनसे बेहतर सनसनी कोई और नहीं ला सकता। वह ये सब बहुत अच्छे से कयास लगा सकते हैं कि सास अपनी बहु के बारे क्या सोच रही है। साथ ही बहु की जवाबी कर्यवाही क्या होगी। एंडरसन घरेलू औरत के बारे में अच्छे से लिख सकते हैं। क्योंकि ऐसी प्रकृति के वह खुद धनी हैं। आम आदमी के प्रवक्ता बन सकते हैं दिल्ली में शासन करने वाली आम आदमी पार्टी जो सत्ता में कम और विवादों में ज्यादा रहती है। चाहे उनके विधायकों की गिरफ्तारी हो या पार्टी के अंदरखाने का विवाद। इससे भी जब रायते की कमी जोती है तो वह दिल्ली पुलिस पर ही बयान दे देते हैं। शाहिद आफरीदी की वापसी के बाद पिछले तीन सालों से आप ने खूब विवाद कमाया है। इंग्लैंड को जब मुंबई टेस्ट में कोहली और आश्विन से लगातार पीट रहे थे। तब एंडरसन प्रेस कांफ्रेंस में कोहली और आश्विन को बेकार खिलाड़ी बता रहे थे। जैसे किसी एक मुद्दे पर आम आदमी पार्टी लगातार पीएम मोदी के पीछे पड़ी रहती है। राहुल गाँधी के लिए स्पीच लिख सकते जेम्स एंडरसन न सिर्फ एक बेहतरीन स्विंग गेंदबाज़ हैं। इसके अलावा वह राहुल गाँधी के जैसे अच्छे वक्ता भी हैं। वास्तव में राहुल गाँधी ने हाल ही में बोले कि अगर वह नोटबंदी पर बोले तो भूकम्प आ जायेगा। ऐसे में वह अपना भाषण एंडरसन से लिखवा सकते हैं। क्योंकि एंडरसन का बोला और लिखा किसी भूकम्प से कम नहीं है। एंडरसन राहुल गाँधी का मोदी के सामने अच्छा पोजीशन बना सकते हैं। उनका भाषण कुछ ऐसा हो सकता है , “मोदी की स्मार्ट मार्केटिंग में खराब पिच का दोष है” और “मुझे ट्वीट करना अच्छा लगता है।” जैसी राहुल की बातें भूकम्प लाने में मददगार होंगी। बिग बॉस में भाग ले सकते हैं क्रिकेट करियर खत्म करने के बाद एंडरसन सीधे बिग बॉस के घर में एंट्री मार सकते हैं। क्योंकि एंडरसन जिस तरह से बोलते हैं। ऐसे में वह बिग बॉस के घर की टीआरपी बढ़ा सकते हैं। ऐसा करने के लिए उन्हें अच्छी संगत भी मिल जाएगी। साथ ही वह जितना चाहे घटिया कमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा अगर बात न बने तो वह हाथापाई भी कर सकते हैं। बिग बॉस के बाद उन्हें बॉलीवुड में जगह पाने में आसानी होगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications