2019 में केविन पीटरसन अगर दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेले तो ये हो सकती हैं अखबारों की 5 संभावित सुर्खियां

केविन पीटरसन और इंग्लैंड क्रिकेट का विवाद उस समय और गहरा गया जब केविन ने कहा कि विश्वकप 2019 में वह दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेल सकते हैं। क्रिकबज से बात करते हुए पीटरसन ने कहा कि भविष्य में क्या हो जाए किसी कुछ नहीं पता। विश्वकप होने में अभी 2 वर्ष का समय है। पीटरसन ने ये भी कहा कि अभी वह जहां हैं वह खुश हैं। साथ ही आगामी 2 वर्षों में वह दक्षिण अफ्रीका में काफी क्रिकेट खेलने वाले हैं। पीटरसन का ये बयान पूरी तरह से खारिज नहीं किया जा सकता है। क्योंकि अगर हम दूसरे पहलू पर ध्यान दें तो अभी उनकी उम्र 37 वर्ष है, जो 2019 में 39 हो जाएगी। इंग्लैंड में होने वाले इस विश्वकप में पीटरसन किसी घायल शेर से कम नहीं होंगे। ऐसे में वह दक्षिण अफ्रीका को पहला विश्वकप भी दिला सकते हैं। पढ़ें ये खास व्यंगः 15 अप्रैल 2019: विश्वकप में प्रोटेस टीम के कप्तान होंगे केपी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट ने एक विवादित निर्णय लेते हुए अगले महीने होने वाले विश्वकप के लिए पीटरसन को कप्तान नियुक्त किया है। इंग्लैंड के इस पूर्व बल्लेबाज ने सीएसए के चीफ को कुछ महीने पहले टेक्स्ट मैसेज करके प्रोटेस क्रिकेट जुड़ने की इच्छा जतायी थी। जिसको देखते हुए दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट ने पीटरसन को कप्तान बनाने की घोषणा की है। सीएसए ने मौजूदा कप्तान फाफ डुप्लेसिस को कप्तानी छोड़ने के लिए विवश कर दिया है। जिस पर फाफ ने नाराजगी जताते हुए कोलपैक के साथ डील को रिन्यु कराते हुए इंग्लैंड की तरफ से खेलना का निर्णय लिया है। जहां उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया है। 28 मई 2019: केविन पीटरसन ने विश्वकप से पहले अपने बालों का रंग हरा कराया नई टीम को भरोसा दिखाने के लिए पीटरसन ने विश्वकप से पहले अपने बालों का रंग हरा कराया है। ऐसा ये पहली बार नहीं है जब इस विस्फोटक बल्लेबाज ने बालों को रंगा है। इससे पहले पीटरसन ने जब इंग्लैंड के लिए एशेज में डेब्यु किया था, तब भी उन्होंने अपने बालों को रंग नीला करवाया था। ऐसे में उन्हें देश के लिए देशभक्ति दिखाने के कुछ ऐसा इ शो ऑफ करना होगा। ग्रीम स्मिथ ने पीटरसन की तब आलोचना की थी जब वह अपने शुरुआती करियर में इंग्लैंड के लिए खेलने चले गये थे। हालांकि अब वह पीटरसन के नये हेयरस्टाइल से काफी खुश हैं। साथ ही उनके चयन के लिए चयनकर्ताओं की भी तारीफ की है। 15 जून 2019: दक्षिण अफ्रीका से होने वाले मुकाबले से पहले ही जेसन होल्डर ने खुद को चोटिल किया खबरों के मुताबिक वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने ग्रुप ए में दक्षिण अफ्रीका से होने वाले मुकाबले से पहले पैर में बल्ले से चोट खा बैठे हैं। सूत्रों के हवाले से रात में होल्डर को एबी डिविलियर्स और पीटरसन का दुस्वप्न आया था। होल्डर को आज भी विश्वकप 2015 का अपना वह स्पेल याद है, जब उनके 10 ओवर में 104 रन बने थे। उसी मुकाबले में डिविलियर्स ने 66 गेंदों में 162 रन बनाये थे। वेस्टइंडीज के कप्तान को दो दिन पहले ही पेट दर्द की शिकायत हुई थी। लेकिन कोच के दबाव में उन्हें गेंदबाज़ी का आक्रमण की शुरुआत करनी थी। जिसकी वजह से होल्डर ने बड़ा कदम उठाते हुए बल्ले को कदमों में ही दे मारा। स्पोर्ट्सकीड़ा ने जब होल्डर से पूरे मामले पर कमेंट मांगा तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। 25 जून 2019: फाफ डुप्लेसिस ने केपी और एबी को रनआउट करवाया कार्डिफ में दक्षिण अफ्रीका को भारत ने ग्रुप मुकाबले में 8 रन से हारया। जिसकी वजह बने फाफ डुप्लेसिस क्योंकि उन्होंने एबी और केपी को एक के बाद एक ओवर में रनआउट करवा दिया। 35वें ओवर में फाफ ने पीटरसन के दौड़ने के बावजूद भी रन लेने से मना कर दिया। जिसकी वजह से वह रनआउट हो गये। प्रोटेस टीम 367 रन का पीछा कर रही थी, आखिरी उम्मीद के रूप में डिविलियर्स मैदान पर बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे। लेकिन अगले ही ओवर में उन्हें फाफ ने रनआउट करवा दिया। इसके बावजूद फाफ के चेहरे पर मुस्कुराहट देखी जा सकती है। 6 जुलाई 2019: दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल से हुआ बाहर, पीटरसन ने नई कोल्पैक डील की सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से था, जिसकी पूर्व संध्या पर कप्तान पीटरसन ने इंग्लैंड के साथ एक कोल्पैक डील कर लिया। 2019 के विश्वकप के बाद वह इंग्लैंड के लिए खेलने चले जायेंगे। इस डील की वजह से पूरी दक्षिण अफ़्रीकी टीम में बिखराव हो गया है। सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पीटरसन ने पहले फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्टीवन स्मिथ एंड कंपनी ने 412 रन बनाये। इस पूरे मुकाबले में पीटरसन ने पूरी तरह से टीम को निराश किया। इसके अलावा दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने कैच और रनआउट के मौके भी गवांये हैं। पीटरसन ने इस मैच में 8वें नंबर पर बल्लेबाज़ी की और अपने रंग बिरंगे बाल को हेलमेट से ढक लिया। उन्होंने 8वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए शतक भी बनाया। जिससे इंग्लैंड के फैन्स खुश हो गये। लेखक-रोहित शंकर, अनुवादक-जितेन्द्र तिवारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications