नई टीम को भरोसा दिखाने के लिए पीटरसन ने विश्वकप से पहले अपने बालों का रंग हरा कराया है। ऐसा ये पहली बार नहीं है जब इस विस्फोटक बल्लेबाज ने बालों को रंगा है। इससे पहले पीटरसन ने जब इंग्लैंड के लिए एशेज में डेब्यु किया था, तब भी उन्होंने अपने बालों को रंग नीला करवाया था। ऐसे में उन्हें देश के लिए देशभक्ति दिखाने के कुछ ऐसा इ शो ऑफ करना होगा। ग्रीम स्मिथ ने पीटरसन की तब आलोचना की थी जब वह अपने शुरुआती करियर में इंग्लैंड के लिए खेलने चले गये थे। हालांकि अब वह पीटरसन के नये हेयरस्टाइल से काफी खुश हैं। साथ ही उनके चयन के लिए चयनकर्ताओं की भी तारीफ की है।
Edited by Staff Editor