खबरों के मुताबिक वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने ग्रुप ए में दक्षिण अफ्रीका से होने वाले मुकाबले से पहले पैर में बल्ले से चोट खा बैठे हैं। सूत्रों के हवाले से रात में होल्डर को एबी डिविलियर्स और पीटरसन का दुस्वप्न आया था। होल्डर को आज भी विश्वकप 2015 का अपना वह स्पेल याद है, जब उनके 10 ओवर में 104 रन बने थे। उसी मुकाबले में डिविलियर्स ने 66 गेंदों में 162 रन बनाये थे। वेस्टइंडीज के कप्तान को दो दिन पहले ही पेट दर्द की शिकायत हुई थी। लेकिन कोच के दबाव में उन्हें गेंदबाज़ी का आक्रमण की शुरुआत करनी थी। जिसकी वजह से होल्डर ने बड़ा कदम उठाते हुए बल्ले को कदमों में ही दे मारा। स्पोर्ट्सकीड़ा ने जब होल्डर से पूरे मामले पर कमेंट मांगा तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
Edited by Staff Editor