कार्डिफ में दक्षिण अफ्रीका को भारत ने ग्रुप मुकाबले में 8 रन से हारया। जिसकी वजह बने फाफ डुप्लेसिस क्योंकि उन्होंने एबी और केपी को एक के बाद एक ओवर में रनआउट करवा दिया। 35वें ओवर में फाफ ने पीटरसन के दौड़ने के बावजूद भी रन लेने से मना कर दिया। जिसकी वजह से वह रनआउट हो गये। प्रोटेस टीम 367 रन का पीछा कर रही थी, आखिरी उम्मीद के रूप में डिविलियर्स मैदान पर बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे। लेकिन अगले ही ओवर में उन्हें फाफ ने रनआउट करवा दिया। इसके बावजूद फाफ के चेहरे पर मुस्कुराहट देखी जा सकती है।
Edited by Staff Editor