सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से था, जिसकी पूर्व संध्या पर कप्तान पीटरसन ने इंग्लैंड के साथ एक कोल्पैक डील कर लिया। 2019 के विश्वकप के बाद वह इंग्लैंड के लिए खेलने चले जायेंगे। इस डील की वजह से पूरी दक्षिण अफ़्रीकी टीम में बिखराव हो गया है। सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पीटरसन ने पहले फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्टीवन स्मिथ एंड कंपनी ने 412 रन बनाये। इस पूरे मुकाबले में पीटरसन ने पूरी तरह से टीम को निराश किया। इसके अलावा दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने कैच और रनआउट के मौके भी गवांये हैं। पीटरसन ने इस मैच में 8वें नंबर पर बल्लेबाज़ी की और अपने रंग बिरंगे बाल को हेलमेट से ढक लिया। उन्होंने 8वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए शतक भी बनाया। जिससे इंग्लैंड के फैन्स खुश हो गये। लेखक-रोहित शंकर, अनुवादक-जितेन्द्र तिवारी