SAU vs ROI Dream11 Team Prediction Fantasy Cricket Tips प्लेइंग XI अपडेट आज के Irani Cup मैच के लिए 1 Oct 2023

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Four
Irani Cup 2023 Dream11 Fantasy Suggestions

1 अक्टूबर से सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया (SAU vs ROI) के बीच ईरानी कप मुकाबला खेला जाने वाला है। यह मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

Saurashtra की टीम ने 2022-23 में रणजी ट्रॉफी को जीतते हुए इस मैच में अपनी जगह बनाई और ईरानी कप में टीम की कप्तानी जयदेव उनादकट करने वाले हैं। टीम में चेतेश्वर पुजारा, शेल्डन जैक्सन, प्रेरक मांकड़ जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। दूसरी तरफ रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की कप्तानी हनुमा विहारी करने वाले हैं और उनके अलावा टीम में मयंक अग्रवाल, सरफराज़ खान, नवदीप सैनी जैसे प्लेयर्स शामिल हैं।

SAU vs ROI के बीच Irani Cup 2023 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

Saurashtra

शेल्डन जैक्सन, हार्विक देसाई, चेतेश्वर पुजारा, अर्पित वसावड़ा, विश्वराज जडेजा, चिराग जानी, प्रेरक मांकड़, जयदेव उनादकट, पार्थ भुट, धर्मेंद्रसिंह जडेजा और जे गोहिल।

Rest of India

श्रीकर भरत, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, सरफराज़ खान, सौरभ कुमार, शम्स मुलानी, नवदीप सैनी, वी कवेरप्पा, साई सुदर्शन, यश दयाल और रोहन कुन्नुमल।

मैच डिटेल

मैच - Saurashtra vs Rest of India, Irani Cup 2023

तारीख - 1 अक्टूबर 2023, 9:30 AM IST

स्थान - राजकोट

पिच रिपोर्ट

राजकोट में बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है और दोनों टीमों की कोशिश पहले बल्लेबाजी करने पर होगी। मैच में स्पिनर्स का भी दबदबा देखने को मिल सकता है और चौथी पारी में स्पिनर्स को खेलना इतना आसान नहीं रहने वाला है।

SAU vs ROI के बीच Irani Cup 2023 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: श्रीकर भरत, शैल्डन जैक्सन, हनुमा विहारी, सरफराज़ खान, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, सौरभ कुमार, चिराग जानी, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी और धर्मेंद्रसिंह जडेजा।

कप्तान - चेतेश्वर पुजारा, उपकप्तान - सौरभ कुमार।

Fantasy Suggestion #2: श्रीकर भरत, शैल्डन जैक्सन, हनुमा विहारी, अर्पित वसावड़ा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, सौरभ कुमार, चिराग जानी, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी और प्रेरक मांकड़।

कप्तान - चेतेश्वर पुजारा, उपकप्तान - सौरभ कुमार।

Quick Links

Edited by Narender
App download animated image Get the free App now