Sheffield Shield (SAU vs WAU) का पहला मुकाबला South Australia और Western Australia के बीच 24 सितंबर को खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा।
ODD में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद Western Australia की नजर इसी फॉर्म को लंबे फॉर्मेट में भी जारी रखना चाहेंगे। उनके सामने South Australia की मजबूत टीम होने वाली है, जिनकी गेंदबाजी काफी खतरनाक नजर आ रही है। दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला हो सकता है।
SAU vs WAU के बीच Sheffield Shield मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग XI
South Australia
जेक वेदारल्ड, हैरी हंट, जेक कार्डर, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, सैम केर्बर, लॉयड पोप, वेस एगर, डेनियल वॉरल, नाथन मैकएंड्रू और निक विंटर।
Western Australia
कैमरन बैनक्रोफ्ट, सैम वाइटमैन, शॉन मार्श, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, जोश फिलिप, हिल्टन कार्टराइट, मैट कैली, लांस मॉरिस, कैमरन गैनन और झाई रिचर्डसन।
मैच डिटेल
मैच - South Australia vs Western Australia
तारीख - 24 सितंबर 2021, 6 AM IST
स्थान - एडिलेड
पिच रिपोर्ट
एडिलेड में बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट होगा, लेकिन गेंदबाजों के लिए इसमें काफी मदद रह सकती है। बल्लेबाजों को मोमेंटम को जारी रखना होगा और स्विंग और उछाल को संभालकर खेलना होगा। पहले बल्लेबाजी करना दोनों टीमों के लिए अच्छा विकल्प रहेगा और मैच में स्पिनर्स का रोल भी अहम रहेगा।
SAU vs WAU के बीच Sheffield Shield मुकाबले के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: एलेक्स कैरी, कैमरन बैनक्रोफ्ट, कैमरन ग्रीन, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, हेनरी हंट, सैम केर्बर, कैमरन गैनन, डेनियल वॉरल, मैट कैली और निक विंटर।
कप्तान - शॉन मार्श, उपकप्तान - ट्रेविस हेड
Fantasy Suggestion #2: एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, कैमरन ग्रीन, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, हेनरी हंट, सैम केर्बर, कैमरन गैनन, डेनियल वॉरल, मैट कैली और लॉयड पोप।
कप्तान - ट्रेविस हेड, उपकप्तान - कैमरन ग्रीन