शेल्डन जैक्सनसौराष्ट्र के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने चयनकर्ताओं की पारदर्शिता पर सवाल उठाये हैं। इसके अलावा उन्होंने चयनकर्ताओं पर छोटे राज्य के खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। सौराष्ट्र ने इस बार रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेला था, लेकिन उनके खिलाड़ियों का चयन इंडिया ए टीम में नहीं हुआ है। इसलिए उन्होंने चयनकर्ताओं पर पक्षपात का आरोप लगाया। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेल चुके शेल्डन जैक्सन ने लगातार कई ट्वीट करके अपना गुस्सा जाहिर किया है।1/1 Saurashtra has played the ranji trophy finals this year, and surprisingly still no player even after performing at all platforms, dont get picked for the A series. so is the importance of playing the Ranji trophy finals zero.— Sheldon Jackson (@ShelJackson27) September 2, 2019शेल्डन ने अपने पहले ट्वीट में कहा, "सौराष्ट्र ने इस साल रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेला था और खेल के सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद अभी तक उसका कोई भी खिलाड़ी इंडिया-ए के लिए नहीं चुना गया है। तो क्या रणजी ट्रॉफी फाइनल खेलने का कोई औचित्य नहीं है?"यह भी पढ़ें :दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए भारत ए टीम का ऐलान 2/2 or is that small state sides arnt taken seriously coz in the last 5 years @saucricket has played 3 finals under sitanshu kotaks coaching, (we have some very good performers since recent years with the bat and ball. ) but not got the deserved credit.— Sheldon Jackson (@ShelJackson27) September 2, 2019उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, "या फिर छोटे राज्यों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है क्योंकि पिछले पांच साल में सौराष्ट्र ने सितांशु कोटक के कोच रहते तीन फाइनल खेले हैं(हमने बीते वर्षो में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है) लेकिन जो क्रेडिट हमें मिलना चाहिए था वो नहीं मिला। "i am told not to question, but i strongly believe that we represent this beautiful organisation and association and we as players surely deserve to know why, and where we lack , orelse our carriers are just to goin to end wondering why🙏🏻. selectors should be transparent.— Sheldon Jackson (@ShelJackson27) September 2, 2019उन्होंने फिर एक ट्वीट कर कहा,"मैं सवाल नहीं कर रहा हूं, लेकिन मेरा मानना है कि हम इस खूबसूरत संगठन और संघ का प्रतिनिधित्व करते हैं और हम खिलाड़ी जानना चाहते हैं कि आखिर हमारे प्रदर्शन में कमी कहां रह गई है, या फिर हमारे क्रिकेट करियर ऐसे ही चलकर खत्म हो जायेंगे। चयनकर्ताओं को पारदर्शी होना चाहिए।"pic.twitter.com/2gpCuVpjXE— Sheldon Jackson (@ShelJackson27) September 2, 201932 वर्षीय जैक्सन का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगभग 50 का औसत है लेकिन उन्हें अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना का मौका नहीं मिला है। उन्होंने एक और ट्वीट में रणजी ट्रॉफी के आंकड़े का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।