विराट कोहली द्वारा एमएस धोनी का समर्थन करना शानदार है: सौरव गांगुली

Rahul

भारतीय टीम के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से टी20 मैचों में अच्छा नहीं रहा है। टी20 फॉर्मेट में उनके स्थान को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने बहुत से सवाल उठाए है लेकिन इन सब के बावजूद भी मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने दिग्गज ख़िलाड़ी का साथ दिया और लगातार उनके खेल और रिकॉर्ड को सबके सामने बेबाकी से रखा है। कोहली द्वारा दिए गए सपोर्ट और सम्मान को पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने सराहा है। उन्होंने कोहली के धोनी के प्रति इस प्रकार के व्यवहार को बेहतरीन बताया है।

सौरव गांगुली ने धोनी के लिए कोहली का सपोर्ट करना उचित और बेहतरीन समझते हुए एक इवेंट के दौरान कहा कि कोहली एक शानदार कप्तान हैं। मुझे नहीं मालूम की वह ड्रेसिंग रूम के अंदर क्या सोचते हैं और बाहर क्या? कैसे अपने खेल को लेकर मैदान में उतरते है और साथ ही टीम मीटिंग में उनकी क्या बाते होती होंगी लेकिन वह जिस प्रकार से अपने खिलाड़ियों के खेल को लेकर मैदान और मैदान से बाहर सोच रखते हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है। मैं ख़ासतौर पर धोनी और कोहली के बीच के रिश्ते को लेकर कहना चाहूँगा कि विराट का नजरिया धोनी को लेकर लाजवाब रहा है। एक दिग्गज ख़िलाड़ी जो अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर है, उसके लिए कप्तान कोहली का आगे आकर बचाव करना और कहना कि यह मेरी टीम के अहम ख़िलाड़ी हैं और मैं इन्हें खेलता देखना चाहता हूँ। यह सब उनकी परिपक्वता को दर्शाता है और इस प्रकार की सोच के साथ वह एक ख़िलाड़ी से एक लीडर बन गए हैं।

सौरव गांगुली के द्वारा कोहली की परिपक्वता को पेश करना अपने आप में बड़ी बात मानी जा रही है। गांगुली ने इस इवेंट के दौरान विराट कोहली को एक चैंपियन ख़िलाड़ी भी कहा और अपने अंतरराष्ट्रीय के कुछ यादगार पलों को भी सभी से साझा किया, जिसमें 2007 में उनके द्वारा छोड़ी गई कप्तानी और 2002 नेटवेस्ट वनडे सीरीज के फाइनल में मिली जीत भी शामिल रही।

Edited by Staff Editor