SAvIND: भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी करना एक चुनौती माना

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम को वहां की पिचों से परेशानी हो सकती है, यह बात हर कोई जानता है लेकिन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी एक अलग परेशानी बताई है। भुवनेश्वर ने कहा कि बल्लेबाजों को पिच से दिक्कत होने के अलावा गेंदबाजों के लिए गेंद से तालमेल बैठाना चुनौती होगी। उन्होंने कहा कि कूकाबुरा की गेंद से गेंदबाजी करना कठिन रहेगा।

भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि कूकाबुरा की गेंद 25 से 30 ओवर के बाद ज्यादा हलचल नहीं करती इसलिए हमें इसको लेकर तैयारी करनी है और हम कर भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा माना जाता है कि दक्षिण अफ्रीका में पिच उछाल वाली होती है और गेंदबाजों के लिए मददगार होती है लेकिन गेंद के साथ सामंजस्य बैठाना जरुरी हो जाता है।

वातावरण में नमी के कारण भारतीय टीम इंडिया ने इनडोर अभ्यास किया। भुवनेश्वर ने मैच की योजनाओं के बारे में कहा कि अभी हमने इस पर काम न करने के बजाय साधारण चीजों पर सोचा है। रणनीति बाद में तय की जाएगी। फिलहाल चीजों को समझने की कोशिश चल रही है। गौरतलब है कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और इस वक्त टीम की लय भी शानदार है। जीत के लिए कोहली एंड कंपनी अपना पूरा दमखम यहाँ लगाना चाहेगी। भुवनेश्वर कुमार भी स्विंग के लिए जाने जाते हैं और उनका प्रदर्शन भी देखने लायक रहेगा।

उल्लेखनीय है कि भारत में टेस्ट मैचों के दौरान एसजी की गेंद इस्तेमाल होती है, यह गेंद पुरानी होने के बाद भी गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है। विदेशों में कूकाबुरा की गेंद उपयोग में ली जाती है। इसमें शुरूआती 2 घंटे के बाद मदद कम होना शुरू हो जाती है। भुवनेश्वर कुमार ने इस तरफ अपनी चिंता जताते हुए एक चुनौती के रूप में माना है और इसके लिए तैयारी भी कर रहे हैं।