SAvIND: रवि शास्त्री के अनुसार भारतीय टीम हर चुनौती के लिए तैयार है

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम की कई खबरें आ रही है। इस क्रम में कई बयान भी आए और अब रवि शास्त्री भी इसमें शामिल हो गए हैं। शास्त्री पहली बार मीडिया से बात करते हुए कहते दिखे कि मौजूदा भारतीय टीम पूरी तरह तैयार है और इसमें अनुभव होने के साथ ही मजबूत बेंच स्ट्रेंथ भी है। उन्होंने कहा कि मेरा सिर्फ इतना ही कहना है कि यह टीम हर चुनौती के लिए तैयार है।

शास्त्री ने विराट कोहली वाली इस टीम पर भरोसा जताने के अलावा 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम के समय के बारे में कहा कि उस समय अगर मुझसे यह सवाल किया गया हिता तो मैं ना कहता। रवि शास्त्री के इस बयान के यही मायने निकाले जा सकते हैं कि उन्होंने विराट कोहली वाली इस टीम को धोनी वाली उस टीम से बेहतर माना है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय टीम के साथ नहीं हैं गेंदबाजी सलाहकार जहीर खान

एक बात यह भी हो सकती है कि इस वक्त रवि शास्त्री टीम के मुख्य कोच भी हैं। रवि शास्त्री ने पिच को लेकर भी कहा कि हमें सभी तरह की पिचों पर खेलना होगा और बहाना बनाने से बचना होगा। उन्होंने कहा कि एक अच्छी और मजबूत टीम बनाने के लिए यह सब करना भी जरुरी है। उन्होंने कहा कि पिच दोनों टीमों के लिए एक जैसी होती है, फर्क परिस्थितियों का होता है और हमें उसमें ढलना होता है।