दूसरे एकदिवसीय में फाफ डू प्लेसी और डेविड मिलर के शतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 121 रनों से हराया

डरबन में बुधवार को खेले गए सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 121 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ़्रीकी टीम की तरफ से फाफ डू प्लेसी (105) और डेविड मिलर (117*) ने शानदार शतकीय पारी खेलीं। दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ फाफ डू प्लेसी को शानदार शतक जमाने की बदौलत मैन ऑफ़ द मैच के पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। दोनों टीमों के बीच किंग्समेड, डरबन के सहारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। जहाँ श्रीलंकाई कप्तान उपुल थरंगा द्वारा पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने 50 ओवरों में 307/6 रन का शानदार स्कोर बनाया। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 37.5 ओवरों में मात्र 186 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश चंदीमल (36) ने बनाए। उनके अलावा कप्तान उपुल थरंगा (26), सचिथ पथिराना (26), सलामी बल्लेबाज़ निरोशन डिकवेला (25) और कुसाल मेंडिस (18) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। इन सभी के अलावा श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज़ दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट ऑलराउंडर वैनी पार्नेल, स्पिनर इमरान ताहिर और जीन पॉल डुमिनी को 2-2 जबकि तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा, ऑलराउंडर क्रिस मोरिस और एंडीलो फेलुक्वायो को 1-1 विकेट हासिल हुए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की तरफ से फाफ डू प्लेसिस और विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड मिलेर ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की पिटाई करते हुए शानदार शतक जड़े थे। इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी हुई जो मैच की सबसे बड़ी साझेदारी भी बनी। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा दक्षिण अफ़्रीकी टीम का कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं टिक पाया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट सुरंगा लकमल को मिले, उन्होंने दो दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा नुवान कुलुसेकारा, धनंजे डी सिल्वा, लक्षण संदाकन और सचिथ पथिराना को 1-1 विकेट मिल सके। इस मैच को जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने एकदिवसीय सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है। पांच मैचों की सीरीज का तीसरा एकदिवसीय मैच 4 फ़रवरी को जोहनेसबर्ग के क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।