हम अपनी टीम के हर एक खिलाड़ी को खेलने का मौका देना चाहते हैं: एबी डीविलियर्स

श्रीलंका को पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में 7 विकेट से हराकर और इस जीत के साथ एकदिवसीय सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त प्राप्त करके दक्षिण अफ़्रीकी एकदिवसीय कप्तान एबी डीविलियर्स ने अपनी टीम को लेकर बयान दिया है। उन्होंने बताया कि वह श्रीलंका के खिलाफ वर्तमान सीरीज में अपनी टीम के हर एक खिलाड़ी को खेलने का मौका देना चाहते हैं। दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान एबी डीविलियर्स ने एक पत्रकार वार्ता में कहा "हम अपनी टीम के एक-एक खिलाड़ी को वर्तमान सीरीज में खेलने का मौका देना चाहते हैं, इसका कारण यह है कि हमारी टीम के बल्लेबाज़ डेविड मिलर चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह हमें ऑलराउंडर फरहान बेहरदीन की ज़रुरत पड़ेगी" इसके बाद उन्होंने कहा "हमारी टीम में शामिल चाइनामैन गेंदबाज़ तबरेज़ शमसी को भी अभी तक खेलने का मौका नहीं मिल सका है, वह सदाबहार स्पिनर इमरान ताहिर के कारण टीम से बाहर हैं, लेकिन असली युद्ध टीम के ऑलराउंडरों के बीच है" एबी डीविलियर्स ने अपनी टीम के ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस के बारे में कहा "उनकी गेंदबाजी में शानदार पैनापन है, वह सही दिशा के साथ गेंदबाजी करते हैं, मुझे ऐसे गेंदबाजों के साथ खेलना बहुत पसंद है" यह भी देखें: मधुमक्खियों ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच चल रहा तीसरा वन-डे रोका आपको बता दें कि जोहनेसबर्ग में दोनों टीमों के बीच खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में जहां श्रीलंका की लचर बल्लेबाजी रही तो वहीँ दक्षिण अफ्रीका की फील्डिंग भी स्तरहीन नजर आई। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने कैच के कई आसान मौके गंवाए और फील्डिंग में काफी गड़बड़ी की। लेकिन दक्षिण अफ्रीका अब सीरीज जीत चुका है और 3-0 की अजय बढ़त बनाए हुए है। इसके अलावा इस मैच के दौरान मधुमक्खियों ने खलल डालते हुए कुछ देर के लिए मैच को रोक दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.3 ओवर में जब श्रीलंका का स्कोर 117/4 था, तभी इन मधुमक्खियों के समूह ने मैदान पर हमला बोलते हुए खिलाड़ियों को मैदान छोड़कर बाहर जाने पर मजबूर कर दिया था। दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा एकदिवसीय मैच 7 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications