गुजरात जायंट्स की सयाली सतगरे ने रचा इतिहास, WPL इतिहास में खास मामले में बनीं पहली खिलाड़ी 

सयाली सतगरे डब्‍ल्‍यूपीएल इतिहास की पहली कनकशन सब्‍स्‍टीयट्यूट बनीं
सयाली सतगरे डब्‍ल्‍यूपीएल इतिहास की पहली कनकशन सब्स्टीट्यूट बनीं

गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की ऑलराउंडर सयाली सतगरे (Sayali Satghare) विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के इतिहास में पहली कनकशन सब्स्टीट्यूटबनीं। सयाली ने गुजरात जायंट्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबले में दयालन हेमलता (Dayalan Hemalatha) की जगह ली।

बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के 10वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की पारी के 15वें ओवर में हेमलता ने डीप मिडविकेट पर एक कैच लेने का प्रयास किया। कैथरीन ब्राइस की गेंद पर जेस जोनासन का कैच लेने से हेमलता चूक गई और गेंद उनके माथे पर जाकर लगी। फिजियो फिर हेमलता को मैदान से बाहर लेकर गए।

हेमलता कनकशन का शिकार होकर शेष मैच से बाहर हो गईं। सयाली को उनके विकल्‍प के रूप में जगह दी गई। याद दिला दें कि नीलामी में 2 करोड़ रुपये में बिकी काशवी गौतम के विकल्‍प के रूप में गुजरात जायंट्स ने सयाली को शामिल किया था। सयाली डब्‍ल्‍यूपीएल 2024 नीलामी में अनसोल्‍ड रही थीं।

23 साल की मध्‍यम तेज गेंदबाज ऑलराउंडर सयाली सतगरे को बल्‍लेबाजी का मौका मिला और वो 7 रन बनाकर नाबाद रही। इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों 25 रन की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। बता दें कि हेमलता ने आसान कैच छोड़ते हुए खुद को चोटिल कर लिया था। वैसे, मैच में गुजरात जायंट्स की फील्डिंग लचर रही, जिसके कारण वो आलोचनाओं का शिकार बनीं। गुजरात के खिलाड़‍ियों ने कई कैच टपकाए और फील्डिंग में काफी गड़बड़ी की।

खराब फील्डिंग के बावजूद गुजरात की टीम दिल्‍ली को 20 ओवर में 163/8 के स्‍कोर पर रोकने में सफल रही। हालांकि, दिल्‍ली के गेंदबाजों की सटीक लाइन और लेंथ के सामने गुजरात की बैटर्स कोई कमाल नहीं दिखा सकीं और टूर्नामेंट में लगातार चौथी शिकस्‍त झेली। गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन बना सकी।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने लगातार तीसरा मुकाबला जीतकर डब्‍ल्‍यूपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान हासिल किया। वहीं, गुजरात जायंट्स की टीम अपनी जीत का खाता नहीं खोल सकी और आखिरी स्‍थान पर है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications