SCC vs GGC Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Dhaka T20 मैच के लिए - 16 जून, 2021

Dhaka T20
Dhaka T20

Dhaka T20 में Shinepukur Cricket Club (SCC) का सामना Gazi Group Cricketers (GGC) के खिलाफ है। यह मैच शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर में खेला जाएगा।

Shinepukur Cricket Club ने अपने पिछले मुकाबले में Khelaghar Samaj Kallyan Samity को 15 रन (D/L Method) से हराया था। वहीं, दूसरी तरफ़ Gazi Group Cricketers ने अपने पिछले मैच में Partex Sporting Club को 9 विकेट (D/L Method) से हराया था ।

Shinepukur Cricket Club और Gazi Group Cricketers ने अपना पिछला मैच जीता है और अगले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल की लय को बरक़रार रखने का प्रयास करेंगे। पिछला मैच जीतकर Shinepukur CC पॉइंट्स टेबल के नौवें स्थान पर स्थित है, वहीं दूसरी तरफ़ Gazi Group Cricketers चौथे स्थान पर स्थित है।


SCC vs GGC के लिए दोनों टीमों की संभावित XI

Shinepukur Cricket Club (SCC)

तंज़ीद हसन, सब्बीर हुसैन, रॉबीउल इस्लाम, तौहीद हृदोय, महिदुल इस्लाम अंकोन, मृत्युंजय चौधरी, सज्जादुल हक, सुमन खान, मोहर शेख, तनवीर इस्लाम, इफ्तेखार सज्जाद

Gazi Group Cricketers (GGC)

महमुदुल्लाह, अकबर अली, अरिफुल हक, मेहदी हसन, मोमिनुल हक, मुकीदुल इस्लाम, नाहिद हसन, नासूम अहमद, संजीत साहा, सौम्य सरकार, जाकिर हसन


मैच डिटेल

मैच - Shinepukur Cricket Club vs Gazi Group Cricketers

तारीख - 16 जून 2021, 5:30 PM IST

स्थान - शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर


पिच रिपोर्ट

बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने इस ग्राउंड पर सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। इस पिच पर गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है। टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय सही रहेगा।


Dhaka T20 Dream11 Fantasy Suggestions (SCC vs GGC)

Fantasy Suggestion #1: तौहीद हृदोय, महिदुल इस्लाम अंकोन, सौम्य सरकार, मोमिनुल हक, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, अरिफुल हक, सुमन खान, मृत्युंजय चौधरी, तनवीर इस्लाम, नासूम अहमद

कप्तान: सौम्य सरकार, उप-कप्तान: सुमन खान

Fantasy Suggestion #2: तौहीद हृदोय, जाकिर हसन, सौम्य सरकार, मोमिनुल हक, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, सब्बीर हुसैन, सुमन खान, मोहर शेख, तनवीर इस्लाम, नासूम अहमद

कप्तान: मेहदी हसन, उप-कप्तान: महमुदुल्लाह

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now