SCC vs KSKS Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Dhaka T20 मैच के लिए - 14 जून, 2021

Dhaka T20
Dhaka T20

Dhaka T20 में Shinepukur Cricket Club (SCC) का सामना Khelaghar Samaj Kallyan Samity (KSKS) के खिलाफ है। यह मैच शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर में खेला जाएगा।

Brothers Union ने अपने पिछले मुकाबले में Shinepukur Cricket Club को 1 रन से हराया था। वहीं, दूसरी तरफ़ Gazi Group Cricketers ने अपने पिछले मैच में Khelaghar Samaj Kallyan Samity को 5 विकेट से हराया था।

Shinepukur Cricket Club और Khelaghar Samaj Kallyan Samity अपना पिछला मैच हारकर अगले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर, जीत हासिल करने का प्रयास करेंगे।


SCC vs KSKS के लिए दोनों टीमों की संभावित XI

Shinepukur Cricket Club (SCC)

तंज़ीद हसन, सब्बीर हुसैन, रोबीउल इस्लाम, तौहीद हृदोय, महिदुल इस्लाम अंकोन, मृत्युंजय चौधरी, सज्जादुल हक, सुमन खान, मोहर शेख, तनवीर इस्लाम, इफ्तेखार सज्जाद

Khelaghar Samaj Kallyan Samity (KSKS)

इम्तियाज हुसैन, सादिक्कुर रहमान, जहूरूल इस्लाम, फरहाद हुसैन, सलमान हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मासूम खान, टीपू सुल्तान, रिशाद हुसैन, इफ़रान हुसैन, खालिद अहमद


मैच डिटेल

मैच - Legends of Rupganj vs Sheikh Jamal Dhanmondi Club

तारीख - 14 जून 2021, 8:30 AM IST

स्थान - शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर


पिच रिपोर्ट

मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम की विकेट बलेबाज़ो और गेंदबाज़ो, दोनो के लिए लाभधार साबित हुई है। इस ग्राउंड पर चेस करने वाली टीमों ने सबसे अधिक मैच जीते है। टॉस जीतने के बाद गेंदबाज़ी करने का निर्णय कारगर साबित होगा।


Dhaka T20 Dream11 Fantasy Suggestions (SCC vs KSKS)

Fantasy Suggestion #1: जहूरूल इस्लाम, फरहाद हुसैन, तंज़ीद हसन, सब्बीर हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मासूम खान, सुमन खान, मृत्युंजय चौधरी, तनवीर इस्लाम, रिशाद हुसैन, इफ़रान हुसैन

कप्तान: तंज़ीद हसन, उप-कप्तान: सुमन खान

Fantasy Suggestion #2: महिदुल इस्लाम अंकोन, फरहाद हुसैन, तंज़ीद हसन, सब्बीर हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मासूम खान, रॉबीउल इस्लाम, तौहीद हृदोय, तनवीर इस्लाम, रिशाद हुसैन, इफ़रान हुसैन

कप्तान: मेहदी हसन मिराज, उप-कप्तान: मासूम खान

Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications