भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का कार्यक्रम तय

काफी पशोपेश और माथापच्ची के बाद आखिरकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच श्रृंखला के कार्यक्रम तय कर दिए हैं। श्रृंखला अगले साल 5 जनवरी से शुरु होगी। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कुल मिलाकर 3 टेस्ट, 6 एकदिवसीय मैच और तीन टी20 मैच खेलेगी। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम 28 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका पहुंचेगी। सबसे पहले टीम 30 दिसंबर और 31 दिसंबर को बोलैंड पार्क में 2 दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। परंपरा के अनुसार नए साल का टेस्ट मैच न्यूलैंड्स में 2 जनवरी से शुरु होता है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बीसीसीआई को काफी मनाने की कोशिश की कि टेस्ट मैच 4 जनवरी से शुरु हो लेकिन भारतीय बोर्ड अपनी बात पर अड़ा रहा। बीसीसीआई लगातार व्यस्त कार्यक्रम की वजह से अपने खिलाड़ियों को आराम देना चाहता था। इसलिए उसने 4 जनवरी से टेस्ट श्रृंखला के आयोजन से मना कर दिया। वहीं 4 जनवरी से टेस्ट मैच कराने का साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड का अपना मत था। वो ज्यादा से ज्यादा भीड़ इकट्ठा करना चाहती थी। हालांकि ऐसा नहीं है कि केवल भारतीय टीम का ही कार्यक्रम बहुत व्यस्त है। दक्षिण अफ्रीकी टीम का भी कार्यक्रम काफी व्यस्त है। भारत से श्रृंखला के बाद उन्हे मार्च में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करना है। भारत और अफ्रीका के बीच श्रृंखला के मैच कहां और किस स्टेडियम में होंगे ये अभी तय नहीं हुआ है। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक केपटाउन में पहला टेस्ट मैच हो सकता है। आपको बता दें इससे पहले भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर काफी कन्फ्यूजन था। पहले माना जा रहा था कि ये दौरा दिसंबर के आखिर से शुरु होगा और भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलेगी। हालांकि दोनों बोर्डों के बीच कुछ मुद्दे और भारतीय टीम को तैयारी के लिए समय नहीं मिल पाने की वजह से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच अब नहीं होगा। आपको बता दें भारत और दक्षिण अफ्रीका के पुरुष और महिला क्रिकेटरों के बीच बीसीसीआई डबल हेडर मैच कराने की भी योजना बना रही है। इसके तहत तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जाएगी।