स्कूल ड्रेस में लड़की ने किया जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी एक्शन को कॉपी, देखें वायरल Video

jaspreet bumrah
जसप्रीत बुमराह के अनोखे एक्शन को कई बार कॉपी किया जा चुका है (Photo Credit: X/@Delphy06,@LoyalSachinFan)

School Girl imitating Jasprit Bumrah's Bowling Action: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने अनोखे गेंदबाजी एक्शन के लिए फेमस हैं। उन्होंने जब इंटरनेशनल क्रिकेट में शुरुआत की थी तो दुनिया भर के बल्लेबाज उनके बॉलिंग एक्शन देख हैरान रह गए थे। जसप्रीत बुमराह अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से फैंस के दिल में बसते हैं। वहीं फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर को फॉलो भी करते हैं। देश भर में बुमराह के लाखों फैंस है। इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने बुमराह के एक्शन को बखूबी कॉपी किया है।

फैंस ने लेडी बुमराह का दिया टैग

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की स्कूल की ड्रेस में अपने दोस्तों के साथ मैच खेल रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह लड़की बिल्कुल जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी कर रही है। लड़की ने बुमराह के अंदाज में गेंदबाजी रन-अप लिया और फिर उसी तरह गेंद डाली। इस वीडियो के चर्चा में आने के बाद से फैंस इस लड़की को 'लेडी बुमराह' का टैग दे रहे हैं।

पाकिस्तानी बच्चे का भी वीडियो हुआ था वायरल

अभी हाल ही में एक पाकिस्तानी बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह बच्चा भी बुमराह के गेंदबाजी स्टाइल को कॉपी कर था। वीडियो के वायरल होने के बाद, पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी उसकी तारीफ की थी। पाकिस्तान से लेकर भारत तक, बुमराह की गेंदबाजी के लोग कायल हैं। भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी जसप्रीत बुमराह के फैंस हैं।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद से बुमराह ब्रेक पर हैं। माना जा रहा है कि उनकी वापसी बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितम्बर से होने वाली टेस्ट सीरीज में भी नहीं होगी और उन्हें आराम दिया जा सकता है। बता दें कि बुमराह जिम्बाब्वे सीरीज में भी नहीं खेले थे, इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now