दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट हारने के साथ ही टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान टीम एकादश पर सवाल पूछे जाने पर झल्लाते हुए कहा था “आप टीम बनाकर दे दीजिये और हम उसी से खेलेंगे''। इसके बाद ज्योतिष ने टीम इंडिया की प्लेइंग-XI बताई है और कहा है कि इस एकादश के साथ अगर कोहली खेलते हैं तो वह सीरीज में भारत को व्हाइटवॉश से बचा सकते हैं। ज्योतिष ने जो एकादश बताई है वह इस प्रकार है: #1 अजिंक्य रहाणे- भारतीय कप्तान विराट कोहली को पता है कि विदेशी सरजमीं पर सबसे बेहतरीन भारतीय बल्लेबाज को लगातार 2 टेस्ट मैचों में बाहर रखकर उन्होंने कितनी बड़ी गलती की है। लेकिन, अब जब रहाणे टीम में आयेंगे तो किसके स्थान पर आयेंगे? विजय का जन्म 1984 का है और उनकी राशि के टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ अच्छी नहीं बैठ रही है। इसलिए अगर वह ऐसे भी खेलते हैं तो भी टीम कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायेगी। रहाणे का जन्म 1988 का है और वह सीरीज जीत टीम के जीत के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे। हालांकि, टीम सीरीज हार चुकी है लेकिन फिर भी अगर अंतिम मैच में भारत को जीत दर्ज करना है तो उन्हें टीम में शामिल करना ही पड़ेगा। #2 केएल राहुल- अगर राहुल विकेट के पीछे अच्छे हैं तो उन्हें विकेटकीपर के रूप में खेलना चाहिए। यहाँ कोई ज्योतिष वाली बात नहीं है, यह सामान्य-सी बात है। अगर वह विकेटकीपर के तौर पर नहीं खेलते हैं तो उनके स्थान पर किसी और खिलाड़ी को खेलाना चाहिए। ज्योतिषी गणना के अनुसार वह सलामी बल्लेबाज़ी के लिए रहाणे के सबसे बेहतर साथी हो सकते हैं। #3 चेतेश्वर पुजारा #4विराट कोहली #5 रोहित शर्मा- रोहित शर्मा को सपाट पिचों के बल्लेबाज़ बोलकर उन्हें निशाना बनाना कहीं से भी सही नही है। उनकी राशि टीम में विराट कोहली के बाद सबसे सर्वश्रेष्ठ है। यह भी नहीं भुलाया जा सकता कि कप्तानी में उनके नाम तीन आईपीएल ट्रॉफी ट्रॉफी हैं। उनके साथ लक फैक्टर हमेशा रहता है और उन्हें मौका देना पड़ेगा और वह घर के बाहर भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने टीम की तरफ से सर्वोच्च स्कोर बनाया और रहाणे के साथ उनका टीम में रहना ज्योतिष गणना के अनुसार टीम के लिए सबसे सही है। #6 हार्दिक पांड्या #7 रविचंद्रन अश्विन #8 रविन्द्र जडेजा/उमेश यादव/दिनेश कार्तिक/पार्थिव पटेल यह स्थान टीम में सबसे पेचिदा स्थान है और अगर केएल राहुल विकेटकीपर की जिम्मेदारी सम्भालते हैं तो यह स्थान खुल जायेगा। उसके बाद पिच के अनुसार रविन्द्र जडेजा या उमेश यादव को टीम में जगह दे सकते हैं। उमेश यादव की राशि इशांत शर्मा से काफी बेहतर है और इशांत को मौका मिल चुका है इसलिए अब उमेश यादव को टीम में जगह मिलनी चाहिए। वहीं अगर टीम विशेषज्ञ विकेटकीपर के साथ उतरती है तो कार्तिक और पार्थिव दोनों में से किसी को भी खेलाया जा सकता है क्योंकि दोनों की राशि समान ही है। #9 भुवनेश्वर कुमार- पहले मैच के सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी को टीम से बाहर करना किसी को समझ नहीं आया और उनकी राशि भी काफी बेहतरीन है। इसलिए उन्हें टीम में वापस लाना चाहिए। #10 मोहम्मद शमी #11 जसप्रीत बुमराह विराट कोहली ने सर्वश्रेष्ठ एकादश के बारे में पूछा था और ज्योतिष की दृष्टि से यह एकादश सबसे बेहतरीन है। अब कोहली के उपर है कि वह किस टीम के साथ उतरते हैं। लेखक- ग्रीनस्टोन लोबो अनुवादक- ऋषिकेश सिंह