बिग बैश लीग (Big Bash League) का 27वां मुकाबला Perth Scorchers और Melbourne Stars (SCO vs STA) के बीच 11 जनवरी को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गीलोंग में खेला जाने वाला है।
Perth Scorchers ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 11 मैच खेले हैं, जिसमें 9 में टीम ने जीत दर्ज की है और दो में हार का सामना करना पड़ा है। वो इस समय अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Melbourne Stars ने अभी तक 9 मैच खेले हैं और इन मुकाबलों में उन्हें चार में ही जीत मिली है। वो इस समय सातवें स्थान पर हैं।
SCO vs STA के बीच Big Bash League मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Perth Scorchers
कैमरन बैनक्रोफ्ट, कर्टिस पैटरसन, लौरी इवांस, क्रिस सैबर्ग, एश्टन टर्नर, आरोन हार्डी, एंड्रू टाई, एश्टन एगर, पीटर हैट्जोग्लो, मैथ्यू कैली और लांस मॉरिस।
Melbourne Stars
जो क्लार्क, निक लार्किन, जो बर्न्स, क्लिंट हिंचक्लिफे, हिल्टन कार्टराइट, ब्यू वेब्सटर, एडम जैम्पा, ब्रोडी काउच, जेवियर क्रोन, कैस अहमद और हारिस रउफ।
मैच डिटेल
मैच - Perth Scorchers vs Melbourne Stars
तारीख - 11 जनवरी 2022, 8:40 AM IST
स्थान - गीलोंग
पिच रिपोर्ट
गीलोंग में अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है, जहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलने की संभावना है। इसी वजह से टॉस जीतने वाली टीम की नजर पहले गेंदबाजी करने पर ही होगी।
SCO vs STA के बीच Big Bash League मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: जो क्लार्क, कैमरन बैनक्रोफ्ट, कर्टिन पैटरसन, हिल्टन कार्टराइट, एश्टन टर्नर, एश्टन एगर, आरान हार्डी, एंड्रू टाई, हरिस रउफ, कैस अहमद और मैथ्यू कैली।
कप्तान - एश्टन एगर, उपकप्तान - जो क्लार्क
Fantasy Suggestion #2: कैमरन बैनक्रोफ्ट, जो क्लार्क, कर्टिस पैटरसन, हिल्टन कार्टराइट, लौरी इवांस, एश्टन एगर, ब्यू वेबस्टर, एडम जैम्पा, हरिस रउफ और बेन काउच।
कप्तान - जो क्लार्क, उपकप्तान - एंड्रू टाई