स्कॉटलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज (SCO vs ZIM) की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की है। पहले ही मुकाबले में स्कॉटलैंड ने 7 रन से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 141 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 134 रन ही बना पाई। सीरीज में अभी दो मैच बाकी है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने के बाद स्कॉटलैंड को मुनसे और कोएट्जर के रूप में दो झटके लगे। दोनों क्रमशः 1 और 2 रन बनाकर आउट हो गए। ओली हेयर्स (5) के आउट होते ही कुल स्कोर 3 विकेट पर 17 रन हो गया। यहाँ भी विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुका। मैकलीयोड और मैथ्यू क्रॉस क्रमशः 6 और 14 रन बनाकर चलते बने। विकेट गिरने के सिलसिले के बीच बेरिंगटोन एक छोर पकड़कर खड़े रहे और रन भी बनाते रहे। वह 61 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के आए। इस तरह मेजबान स्कॉटलैंड की टीम 6 विकेट पर 141 रन बनाने में सफल रही। जिम्बाब्वे की तरफ से चतारा और जोंगवे ने 2-2 विकेट हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत भी बेहद खराब रही। मैधेवेरे और मरुमानी जल्दी आउट हो गए। मैधेवेरे बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद रेगिस चकाबवा और क्रैग इरविन ने स्कोर को आगे बढ़ाया और 50 के पार पहुँचाया। यहाँ से चकाबवा 17 और इरविन 26 रन बनाकर आउट हो गए। इस बीच सीन विलियम्स और मिल्टन शुम्बा ने मोर्चा संभाला और स्कोर को 100 के पार लेकर गए। विलियम्स 28 रन बनाकर आउट हो गए और जरूरी रन रेट बढ़ता रहा। अन्य बल्लेबाज आउट होते रहे और शुम्बा पर दबाव आ गया। अंत में टीम 9 विकेट पर 134 रन बना पाई। शुम्बा 45 रन पर नाबाद रहे। स्कॉटलैंड के लिए शाफयान शरीफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
स्कॉटलैंड: 141/6
जिम्बाब्वे: 134/9