जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने स्कॉटलैंड (Scotland) को दूसरे टी20 मुकाबले (SCO vs ZIM) में 10 रन के अंतर से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 5 विकेट पर 135 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम दो गेंद शेष रहते 126 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह जिम्बाब्वे ने मुकाबला जीत लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही। ओपनर बल्लेबाज इनोसेंट कैया 7 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। उनके बाद चकाबवा भी 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। सबसे बड़ा झटका मैधेवेरे के रूप में रहा जो बिना खाता खोले रन आउट हो गए। यहाँ से क्रैग इरविन और सीन विलियम्स ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इरविन 30 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन विलियम्स ने 52 गेंदों पर नाबाद 60 रन की पारी खेल जिम्बाब्वे का स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट पर 135 रन तक पहुँचाया। स्कॉटलैंड के लिए मार्क वॉट, गैविन मैन, एवांस और लीस्क ने 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड की शुरुआत भी खराब रही। काइल कोएट्जर (2) का विकेट 11 रन के कुल स्कोर पर गिर गया। ओली हेयर्स खाता नहीं खोल पाए। जॉर्ज मुनसे (9) और कैलम मैकलियोड (0) के विकेट गिरने के बाद स्कॉटलैंड की स्थिति खराब हो गई। यहाँ से रिची बेरिन्गटन और मैथ्यू क्रॉस ने एक बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम को फिर से मैच में ला दिया। दोनों खिलाड़ी 42-42 रन बनाकर आउट हुए तब माइकल लीस्क ने मोर्चा संभालते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। हालांकि अंत में बढ़ते रन रेट के सामने स्कॉटलैंड के निचले क्रम के बल्लेबाज दबाव में आ गए और टीम 2 गेंद शेष रहते 126 रन बनाकर आउट हो गई। जिम्बाब्वे के लिए तेंदई चतारा ने 2 विकेट झटके। वेलिंग्टन मसाकाद्जा और एनगारवा ने भी 2-2 विकेट हासिल किये।
संक्षिप्त स्कोर
जिम्बाब्वे: 136/5
स्कॉटलैंड: 126/10