जिम्बाब्वे ने अंतिम टी20 में स्कॉटलैंड को हराकर सीरीज 2-1 से जीती

जिम्बाब्वे ने सीरीज में अंतिम दोनों मैच जीते हैं
जिम्बाब्वे ने सीरीज में अंतिम दोनों मैच जीते हैं

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में (SCO vs ZIM) स्कॉटलैंड (Scotland) को 6 विकेट से हराते हुए सीरीज 2-1 से जीत ली। पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए जिम्बाब्वे ने 5 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 180 रन बनाकर मैच जीत लिया।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लेने के बाद स्कॉटलैंड ने कप्तान कोएट्जर का विकेट गंवा दिया। वह 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मुनसे ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाए और 30 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए। ओली हेयर्स 8 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से बेरिंगटन और मैकलियोड ने मोर्चा संभालते हुए चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। बेरिंगटन 44 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन लीस्क ने अंतिम पांच गेंदों पर तेजी से बैटिंग करते हुए नाबाद 17 रन बनाकर टीम को 4 विकेट पर 177 रन तक पहुंचा दिया। मैकलियोड भी 39 रन बनाकर नाबाद रहे। जिम्बाब्बे के लिए जोंगवे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने अच्छी शुरुआत की। चकाबवा और क्रैग इरविन ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। ये दोनों 25-25 रन बनाकर आउट हो गए। इस बीच एक विकेट और गिरने से जिम्बाब्वे की टीम परेशानी में नजर आने लगी। यहाँ से वेस्ले मैधेवेरे और मिल्टन शुम्बा ने मिलकर 98 रन जोड़े। मैधेवेरे 43 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन शुम्बा 29 गेंद में 66 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को 6 विकेट से जीत दिलाने में सफल रहे। इस तरह से जिम्बाब्वे ने निर्णायक मैच में जीत दर्ज कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। स्कॉटलैंड के लिए माइकल लीस्क ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये।

संक्षिप्त स्कोर

स्कॉटलैंड: 177/4

जिम्बाब्वे: 180/4

Quick Links

Edited by Naveen Sharma